FEATUREDLatest

Road Accident भीषण सड़क हादसा 7 लोगों की मौत, 8 की हालत नाजुक

Road Accident भीषण सड़क हादसा 7 लोगों की मौत, 8 की हालत नाजुक

Road Accident ओड़िशा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है। 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ, जब ऑटो को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी।

हादसा ओड़िशा के बोरीगुमा में हुआ है। घटना में स्कार्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की भी मौत हुई, जबकि ऑटो सवार छह लोगों की मौत हुई है. इनमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा. चार लोगों की मौत अस्पताल में हुई है। घटना के बाद मौके से स्कार्पियो का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगोें की मौत हो चुकी है. 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे में एक बाइक सवार की भी मौत हुई है.

Back to top button