katniमध्यप्रदेश

सेवा निवृत्त शिक्षक कुंवर मार्तण्ड राजपूत प्रवक्ता के रूप मे अपनी संगठनात्मक सेवाएं जारी रखेंगे

सेवा निवृत्त शिक्षक कुंवर मार्तण्ड राजपूत प्रवक्ता के रूप मे अपनी संगठनात्मक सेवाएं जारी रखेंग

कटनी /जिले के अधिकारीयोंऔर कर्मचारियों को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले संगठित कर उनके अधिकारों और सम्मान के लिये संघर्ष करने वाले संगठन में प्रवक्ता के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारी नेतृत्व कुंवर मार्तण्ड सिँह राजपूत शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद भी अधिकारियों और कर्मचारियों के हित संरक्षण हेतु निरंतर संघर्ष करने की अपनी प्रतिद्धता को दर्शाये हैं।
अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के संस्थापक सरमन तिवारी द्वारा 52 विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों को जिसमें सेवा निवृत्त कर्मचारी भी सम्मलित हैं,उन्हें एक मंच पर एकत्र करके उनके आत्म-सम्मान की रक्षा सहित उन्हें अधिकार सम्मत बनाने हेतु जिस तरह से एक पारिवारिक वातावरण में संयुक्त मोर्चा संघ का निर्माण किये हैं, वह कटनी जिले में ही नहींअपितु पूरे प्रदेश में एक अदभुत मिसाल का रूप ले चुका है, पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाकर सबसे ज्यादा सक्रिय उक्त संगठन में विगत दो दशकों से भी अधिक समय से क्रन्तिकारी प्रवक्ता के रूप में कर्मचारी जगत के हितार्थ सेवा दे रहे, प्रांतीय प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अब वे सेवा निवृत्त होने के बाद और अधिक सक्रियता के साथ अपनी अनुकरणीय सेवाएं संयुक्त मोर्चा संघ में सम्मलित सभी घटक कर्मचारियों के हित संरक्षण हेतु देंगे। संगठन को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य करते रहने पर जोर देते हुए उन्होंने एक भेंट के दौरान बताया कि अधिकारी -कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ एक ऐसा मान्यता प्राप्त संगठन है,जिसमें लगभग सभी मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का समावेश है।अतः संगठन में रहकर वे समाज सेवा के साथ साथ सभी क्रियाशील और सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारियों व दिव्यांग जनों की सेवा पूर्व से कहीं बेहतर पूरे जोस खरोस और सक्रियता के साथ करते रहने पर फ़क्र का अनुभव करेंगे

Back to top button