Latest

सेवानिवृत्त महिला चिकित्सक डॉ. सुनीता वर्मा को भावभीनी विदाई, जिला चिकित्सालय कटनी में आयोजित हुआ स्नेह-सम्मान समारोह

कटनी(YASHBHARAT.COM)। सेवा, संवेदना और समर्पण की अनुपम मिसाल रहीं डॉ. सुनीता वर्मा को उनके शासकीय जीवन की पूर्णाहुति पर जिला चिकित्सालय कटनी में स्नेह और भावनाओं से ओतप्रोत विदाई सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ चिकित्सक, पूर्व अधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्टाफ सदस्य एवं परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रायपुर में जन्मी एवं शिक्षित डॉ. सुनीता वर्मा ने मार्च 1991 में अपने चिकित्सा जीवन की शुरुआत बालाघाट से की थी। तत्पश्चात स्थानांतरण होकर जब वे कटनी आईं, तब से लेकर सेवा निवृत्ति तक उन्होंने महिला रोग विशेषज्ञ के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन अतुलनीय निष्ठा, दक्षता और आत्मीयता से किया। उनकी पहचान केवल एक दक्ष चिकित्सक के रूप में ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील साहित्यकार के रूप में भी रही, जिन्होंने अपने लेखन से समाज को मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं की दिशा दी।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने उनके जीवन की प्रेरक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “डॉ. वर्मा ने अपने कर्तव्यों को सदैव सेवा के भाव से जोड़ा और नारी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी।”

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राज सिंह ठाकुर ने कहा – “वे अद्वितीय प्रतिभा की धनी रहीं, जिन्होंने हर परिस्थिति में तन्मयता और समर्पण के साथ स्वास्थ्य सेवाएं दीं। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।”

पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक चौदहा तथा पूर्व सिविल सर्जन डॉ. के.के. जैन ने भी अपने उद्बोधनों में डॉ. वर्मा के व्यक्तित्व, कार्यनिष्ठा और सृजनशीलता पर मार्मिक शब्दों में प्रकाश डाला।

इस अवसर पर शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और उपहारों से उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वातावरण भावुक किंतु उल्लासपूर्ण रहा — गाजे-बाजे के साथ उन्हें स्नेहिल विदाई दी गई।

कार्यक्रम में डॉ. बी.बी.एस. दीक्षित, डॉ. शिखरचंद्र जैन, डॉ. पी.डी. सोनी, डॉ. एस.के. शर्मा, डॉ. अनीता जैन, डॉ. ज्योत्सना बाटवे, वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ तथा गणमान्य नागरिक पवन बजाज, गोपाल पुरवार, सोनू नागवानी, नीरज अग्रवाल सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

सहकर्मियों एवं परिजनों सुयश, दीप्ति, दिलीप, सविता, रिया ने भी इस गरिमामय अवसर पर अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को भावपूर्ण बनाया।

कार्यक्रम का संचालन साहित्यिक शैली में डॉ. राजेश प्रखर ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. यशवंत वर्मा (सिविल सर्जन) द्वारा किया गया।

Back to top button