कटनी। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर, 2024 को सायना इंटरनेशनल स्कूल, कटनी में मैराथन का आयोजन किया गया। इस वर्ष मैराथन की थीम थी – ‘नारी सशक्तिकरण’। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में नारियों के प्रति आदर का भाव जाग्रत करते हुए समाज को नारी सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करना था। यह मैराथन मिशन चौक कटनी से शुरू होकर सायना इन्टरनेशनल स्कूल, झिंझरी, कटनी (8 कि. मी. की दूरी) में संपन्न हुई। इस दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डाॅ0 आदित्य कुमार शर्मा, सायना किड्स स्कूल की प्रभारी डाॅ0 भारती शर्मा, हेड मास्टर कमल सरेचा एवं डाॅ0 लोकेश दुबे ने ध्वज दिखाकर किया। मैराथन में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की। इस दौड़ में अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भी भाग लेकर धावकों के मनोबल को बढ़ाया। इस दौड़ में सभी विजेता सायना इंटरनेशनल स्कूल के ही थे। बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर लोकेन्द्र सिंह, द्वितीय स्थान पर सौम्यदीप घोष एवं तृतीय स्थान पर कैडिट अभिषेक राज रहे। वहीं बालिका वर्ग में वैभवी बंसल प्रथम, वैष्णवी सिंह द्वितीय एवं श्रेया कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डाॅ शर्मा ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
स्कूल के प्राचार्य ड़ाॅ. आदित्य कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा कि जब तक भारत की युवा शक्ति का सही उपयोग नहीं होगा तब तक हमें अपेक्षित सफलताएँ नहीं मिलेंगी। युवा शक्ति को आगे लाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रकार के सामाजिक कार्यो में अधिक से अधिक लोग भाग लें तथा अन्य लोगों को भी देशहित के प्रति जागरूक करें। आप बालिकाओं का सम्मान करे व सदैव इनके हित के लिए तत्पर रहें।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में स्वच्छता अभियान के दौरान सायना के बच्चे एवं स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सायना परिसर की साफ-सफाई कर कार्यक्रम को सफल बनाया। तदोपरांत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सायना में कार्यरत श्रमिकों एवं ग्रृुप डी कर्मचारियों को स्नेह पूर्वक भोजन कराकर कार्यक्रम को गति प्रदान की।
सायना स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती निधि पाठक ने अपने संदेश में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि बारह वर्षो में सायना की मैराथन ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता लाने का सफल प्रयास किया है। और नारी के प्रति सम्मान का संस्कार वर्तमान समय की महती आवश्यकता है। मैं बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा करती हूँ। सायना के क्रीड़ा विभागाध्यक्ष श्री दीपक बलियानी ने प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी मानसिक एवं शारीरिक दोनों क्षमताओं का विकास करते हैं, अतः इनमें सहभागिता कर स्वयं और समाज दोनों को लाभांवित करें। क्रीड़ा विभाग के समस्त शिक्षकों सहित सायना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापन के साथ राष्ट्रीय गायन से कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सहाना बासु और श्रीमती भावना सिंह ने किया।