सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास खिरहनी में SDM द्वारा पुस्तकालय कक्ष का विमोचन
सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास खिरहनी में एस.डी.एम.द्वारा किया गया पुस्तकालय कक्ष का विमोचन
![](https://i0.wp.com/www.yashbharat.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240223-WA0025.jpg?fit=1600%2C1200&ssl=1)
कटनी/जिला कलेक्टर अवि प्रसाद की अभिनव पहल पर जिले के समस्त एस.सी.एस.टी.छात्रावासों और आश्रम शालाओं में रेडक्रास सोसाइटी क़े सकारात्मक सहयोग से छात्रावास में निवासरत अंतः-वासियों क़े अध्ययन -अध्यापन क़ो प्रभावी बनाने की दृष्टि से बाल केंद्रित हित में पूरे जिले में संपन्न हुये पुस्तकालय कक्ष विमोचन कार्यक्रमों की कड़ी में अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में भी वृहद कार्यक्रम आयोजित हुआ।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क़े रूप में पधारे जिले क़े अनुविभागीय अधिकारी SDM प्रदीप मिश्रा ने पुस्तकों क़ो बच्चों का सबसे बड़ा मार्गदर्शक, मित्र औरशुभचिंतक बताये। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंध कार्यकारणी समिति क़े अध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क़े रूप में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रागनी मनोज गुप्ता तथा अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा क़े प्रांतीय प्रवक्ता मार्तण्ड सिंह राजपूतऔर राज्य अध्यापक संघ क़े उप प्रांताध्यक्ष जय प्रकाश हल्दकार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन कन्या छात्रावास की वार्डन श्रीमती सुधा पिल्ले तथा आभार प्रदर्शन बालक छात्रावास क़े अधीक्षक सुभाषचंद्र झारिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की शिक्षिकाओं में श्रीमती कल्पना गुप्ता ,मंजूलता दहायत,रश्मि शुक्ला ,संगीता पाण्डेय ,प्रीति मिश्रा ,रजनी सोनी ,रक्षा द्विवेदी सहित शिक्षक -अभिवावक रवि सिंह ठाकुर,जीवनलाल यादव,अर्जुन कोल सरजू भूमिया और संजय हिरवारा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम क़े समापन उपरांत सभी अतिथियों और अंतःवासियों हेतु छात्रावास में विशेष भोज की व्यवस्था अधीक्षक द्वारा की गयी।