Latest

पयर्टन को बढ़ावा देने रीवा में 26 और 27 जुलाई को होगी रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव-डिप्टी सीएम

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुढ़ पहुंचकर भैरवनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने वन विभाग की ग्राम वन समिति द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय शिवनाथ पटेल की स्मृति में पौधे रोपित किए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा के साथ-साथ पूरे विंध्य में पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। भैरवनाथ मंदिर के विकास के लिए वरिष्ठ नेता और विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह के प्रयास फलीभूत हो रहे हैं। भैरवनाथ मंदिर धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केन्द्र बनेगा। हाल ही में मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ और बनारस में कार्यक्रम आयोजित किए गए। उनमें मैंने रीवा के जलप्रपातो, विन्ध्य के धार्मिक स्थलों, मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी, संजय टाइगर रिजर्व के साथ-साथ भैरवनाथ मंदिर का भी प्रमुखता से उल्लेख किया। जो व्यक्ति एक बार इस मंदिर में भगवान भैरवनाथ का दर्शन कर लेगा, वह बार-बार यहां आएगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव के लिए खाने और सोने के समान ही पर्यटन भी आवश्यक है। पर्यटन से उसे नवीन स्थानों और व्यक्तियों से संपर्क का अवसर मिलने के साथ मन की रोज-रोज की चिंतायें दूर होती हैं। विन्ध्य में पर्यटन की असीम संभावना है। विन्ध्य के समीप बड़ी जनसंख्या वाला राज्य उत्तरप्रदेश है। यहां के लोगों को पर्यटन के लिए आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी भी बहुती और प्रवा प्रपात देखने के लिए उत्तरप्रदेश से सैकड़ों पर्यटक आते हैं। रीवा में 26 और 27 जुलाई को रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से विन्ध्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। विन्ध्य क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन, वन्यजीव तथा प्राकृतिक स्थल एवं ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है। अच्छी सड़कों, एयरपोर्ट और रेलमार्ग से विन्ध्य सभी प्रमुख स्थलों से जुड़ गया है। यहां पर्यटन का विकास होने से बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गुढ़ में सोलर प्लांट लगने के बाद इसके सीएसआर की राशि से कष्टहर नाथ शिवमंदिर, भैरवनाथ मंदिर तथा बूढ़ीमाता मदिर का विकास किया गया है। भैरवनाथ में भव्य मंदिर निर्माण के साथ इसके समीप ही औद्योगिक केन्द्र का विकास किया जा रहा है। वन विभाग ने भैरवनाथ की पहाड़ी को हरा-भरा बनाने के लिए आधुनिक तकनीक से वृक्षारोपण शुरू करके सराहनीय पहल शुरू की है। समारोह में विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्षों भगवान भैरवनाथ खुले में रहे। उप मुख्यमंत्री श्रीशुक्ज के प्रयासों से भैरवनाथ में भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। अब भैरवनाथ और कष्टहर नाथ मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सपना साकार होगा। गुढ़ का सोलर प्लांट भी दर्शनीय स्थल है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

 

Back to top button