Latestमध्यप्रदेश
reels on railway track रेल पर रील बनाने में पड़ सकते हैं आरपीएफ के चक्कर मे, MP में दो यूटूबर्स गिरफ्तार

reels on railway track रेल पर रील बनाने में पड़ सकते हैं आरपीएफ के चक्कर मे यूटयूब पर वीडियो अपलोड करते हैं। उज्जैन आरपीएफ ने दोनों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि आरपीएफ के जवान स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उनकी नजर पड़ी थी। दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से रील बना रहे थे। समीप ही मालगाड़ी भी खड़ी थी।
आरपीएफ जवानों ने किया गिरफ्तार
आरपीएफ जवानों ने दोनों युवकों को जान जोखिम में डालने पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्रदीप आसरे और विपिन निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश बताया था। यादव के अनुसार दोनों युवक मोबाइल से रील बनाते हैं। युवकों के दो यूटयूब चैनल भी है, जिस पर वह वीडियो अपलोड करते हैं। इसके लाखों फालोअर्स हैं।