6000mAh और 200MP कैमरा क़्वालिटी के साथ Redmi ने लॉन्च किया नया 5g मोबाईल
6000mAh और 200MP कैमरा क़्वालिटी के साथ Redmi ने लॉन्च किया नया 5g मोबाईल फोन की पिक्सल डेंसिटी 392 है तथा रेजोल्यूशन 1080 × 2400 पिक्सल है और फोन का प्रोसेसर मॉडल भी काफी तगड़ा है। ये स्मार्टफोन में 6000mAh की सुपर बैटरी, शानदार क्वालिटी का चार कैमरा, एमोलेड डिस्पले दिया गया है, वहीं यदि डिस्प्ले के क्वालिटी की बात की जाए, तो इसका डिस्प्ले काफी चमकदार है तथा फोन में 12 जीबी का शानदार रैम भी मिलता है।
Redmi Note 15 Pro Max डिस्प्लै और रैम
Redmi Note 15 Pro Max में 6.72 इंच का AMOLED Display इस फोन में दिया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 × 2400 तथा पिक्सल डेंसिटी 392 है। कम्पनी ने Redmi Note 15 Pro Max फोन में 12 जीबी का शानदार रैम दिया है और फोन में 256 जीबी का स्टोरेज़ सपोर्ट भी मिलता है।
Redmi Note 15 Pro Max स्मार्टफोन में 64MP का सेल्फी कैमरा मिलता है तथा 108 मेगापिक्सल + 16 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का चार शानदार क्वालिटी वाला कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने Redmi Note 15 Pro Max फोन की बैटरी को पावर देने के लिए फोन में 6000mAh का बैटरी दिया है, जिसकी बैटरी नॉन रिमूवेबल होगी। फोन का प्रोसेसर मॉडल Octa Core है, जो 8nm का है तथा इसका चिपसेट Qualcomm Snapdragon 732G है।