Technology

दिलों में खलबली मचाने आ रहा Realme का बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या होंगे फीचर्स

Realme 12 Pro Series: दिलों में खलबली मचाने आ रहा Realme का बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या होंगे फीचर्स। भारत में 29 जनवरी 2024 को रियलमी 12 प्रो सीरीज लॉन्च होने वाली है. फोन की चर्चा जोरों पर हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने फोन की कीमत और फीचर्स को शेयर किया है. टिप्सटर टिप्सटर ने जो इंफॉर्मेशन शेयर की है, उसके मुताबिक, रियलमी 12प्रो+ की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये होगी. यह कीमत बेस वेरिएंट की होगी. जो 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज है. इसके अलावा बैटरी के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. आइये जानते है इस नए स्मार्टफोन के बारे में….

ये भी पढ़े: मिडिल क्लास फॅमिली के लिए परफेक्ट है मारुती की 3.99 लाख की कार, लग्जरी फीचर्स के साथ माइलेज भी 33kmpl का

टिप्सटर ने साझा की जानकारी 

लॉन्च होने पहले टिप्सटर ने एक इमेज भी शेयर की है, जिसमें फोन के की-स्पेक्स को बताया गया है. इमेज के मुताबिक फोन में पेरिस्कोप पोट्रेट कैमरा मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा OIS के साथ Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर मिलेगा. वहीं सामने की तरफ 120Hz का कर्व्ड विजन डिप्स्ले और हुड के अंदर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC प्रोसेसर मिलेगा. फोन में 120x जूम की सुविधा होगी. यह 0.6x, 1x, 2x, 3x, और 6x पर नुकसान रहित जूम प्रदान करेगा. इसके अलावा बैटरी के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

दिलों में खलबली मचाने आ रहा Realme का बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या होंगे फीचर्स

realme 12+ 5G đạt nhiều chứng nhận quan trọng, thông số kỹ thuật chính được tiết lộ

ये भी पढ़े: मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए अपनाएं ये 10 उपाय वर्ना कम हो जाएगा दूध, यहाँ जाने टिप्स

क्या होगी स्मार्टफोन की कीमत?

रियलमी 12 प्रो सीरीज के कीमत की बात करे तो, टिप्सटर ने बताया है कि यह आने वाले स्मार्टफोन की एमआरपी है, इसलिए हम डिवाइस की वास्तविक बिक्री मूल्य लगभग 30,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद कर सकते हैं. उनके मुताबिक, Realme 12 Pro+ लगभग 32,000 से 33,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा लॉन्च ऑफर्स भी मिलेंगे. हालांकि, यह अभी भी सिर्फ अटकलें हैं, इसलिए लॉन्चिंग का इंतजार करना पड़ेगा.

Back to top button