FEATUREDLatestराष्ट्रीय

पत्नी पर देशद्रोह का शक! रियल एस्टेट कारोबारी ने कहा- ‘वो है पाकिस्तानी जासूस

पत्नी पर देशद्रोह का शक! रियल एस्टेट कारोबारी ने कहा- 'वो है पाकिस्तानी जासूस

पत्नी पर देशद्रोह का शक! रियल एस्टेट कारोबारी ने कहा- ‘वो है पाकिस्तानी जासूस। सेक्टर-105 की जज कॉलोनी में रहने वाले व्यवसायी लोकेश राठी ने दिल्ली और नोएडा पुलिस को अपनी पत्नी की गुमशुदगी के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने केंद्र सरकार को भी पत्र लिखकर जांच की मांग की है. लोकेश का कहना है कि उनकी शादी दिसंबर 2019 में एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से मथुरा की एक युवती से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद, 12 मार्च 2020 को उनकी पत्नी लापता हो गई।

पत्नी पर देशद्रोह का शक! रियल एस्टेट कारोबारी ने कहा- ‘वो है पाकिस्तानी जासूस

जब उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, तो कई रहस्य सामने आए, जिससे वह और उनका परिवार चिंतित हो गया. लोकेश ने बताया कि वह कोरोना महामारी के दौरान से ही अपनी पत्नी की खोज कर रहे हैं, जो होली के अवसर पर मथुरा गई थी और उसके बाद से गायब है. उन्होंने इस मामले में दिल्ली के द्वारका और नोएडा के सेक्टर-39 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. उनका मानना है कि महिला के पासपोर्ट की भी जांच की जानी चाहिए.

पीएम मोदी का अबतक का सबसे लंबा डिप्लोमैटिक दौरा आज से शुरू, पांच देशों की यात्रा पर होंगे रवाना, जानिए क्या है प्रधानमंत्री की यात्रा का एजेंडा

महिला ने भी मामला दर्ज कराया है: इस मामले में कारोबारी की पत्नी ने दिल्ली के द्वारका थाने में लोकेश राठी के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. दहेज उत्पीड़न के संबंध में चार्जशीट पेश की जा चुकी है, जिसे लोकेश ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. वहीं, घरेलू हिंसा के मामले में चल रही सुनवाई में पत्नी पर पेश न होने का आरोप लगाया गया है.

महिला ने पाकिस्तानी युवक से चीन में की थी शादी

कारोबारी लोकेश राठी के अनुसार, उनकी पत्नी ने वर्ष 2004 में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए चीन का रुख किया. वहीं, उसने 2008 में पाकिस्तान के युवक अतीक से विवाह किया. इस विवाह के एक वर्ष बाद, उन्हें एक बेटा हुआ, जो पाकिस्तान में निवास करता है. चीन में रहते हुए, महिला कई बार पाकिस्तान गई. वर्ष 2011 में चीन से भारत लौटने के बाद, वह मई 2012 में पाकिस्तान गई और वहां तीन महीने 17 दिन बिताए. इसके बाद, वह भारत वापस आई और एक सप्ताह रुकने के बाद पुनः पाकिस्तान गई, जहां उसने पांच दिन बिताए.

कारोबारी को धमकियां मिलीं

लोकेश राठी ने बताया कि उनकी पत्नी का पाकिस्तान और भारत के बीच लगातार आना-जाना रहता है, और उनके दिल्ली के अलावा अन्य शहरों के लोगों से भी संपर्क हैं. जब उन्होंने अपनी पत्नी के पाकिस्तानी संबंधों के बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की, तो उन्हें और उनके परिवार को अनजान नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिलीं. इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस थाने में दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

Back to top button