Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

RBI ने जारी की नयी गाइडलाइन 100 रुपये का नोट होगा बंद, जानिए पूरी खबर

RBI ने जारी की नयी गाइडलाइन 100 रुपये का नोट होगा बंद, जानिए पूरी खबर

RBI ने जारी की नयी गाइडलाइन 100 रुपये का नोट होगा बंद, जानिए पूरी खबरयह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाये कुछ नहीं कह ढकते। अब सोशल मीडिया पर एक दावा बहुत फेमस हो रहा  जो यह है कि 100 रुपये के पुराने नोट बहुत ही जल्दी बंद होने जा रहे है। फेमस दावे में भारतीय रिजर्व बैंक का हवाला देकर ये भी कहा जा रहा कि अब ये 30 अप्रैल  2024 तक पुराने नोट को चेंज भी करा सकते है। जिसके बाद उसकी कानूनी वैधता खत्म हो जाएगी और इन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Also read:- Bajaj की दमदार गाड़ी ने जीता लोगो का दिल , बेहतरीन माइलेज के साथ उड़ा डाला गर्दा Bajaj Platina 110 की जाने डिटेल्स

RBI ने जारी की नयी गाइडलाइन 100 रुपये का नोट होगा बंद, जानिए पूरी खबर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर यूजर ने कतिथ योर . @nawababrar131 ने 20 दिसंबर, 2023 को एक पोस्ट किया था। अब ये दावा किया जा रहा कि अब ये 100 रुपये के पुराने नोट बड़े ही जल्दी बंद भी होने वाले हैं। साथ ही अब ये पोस्ट में 100 रुपये के पुराने नोट का एक फोटो भी पोस्ट किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा की अब ये 100 रुपये का पुराना नोट जल्दी ही बंद होने जा रहा है। RBI ने नोट चेंज कराने के लिए 31 मार्च, 2024 तक टेस्ट डेट बताई है।

यह भी पढ़े:-  Vivo T2 Pro 5G बेहतरीन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिल रहा 16GB रैम और 256GB स्टोरेज जाने डिटेल्स

100 रुपये का नोट होगा बंद

जानकारी के लिए बता दे की अब ये फेक्ट-चेक में ये फेमस हुआ दावा बिल्कुल गलत बताया जा रहा है। साथ ही  सरकार की और से RBI सर्कुलर ने जारी नहीं किया था। जिसमें दावा किया जा रहा कि 100 रुपये के पुराने नोट बंद होने वाले हैं। फैमस हुए दावे की जांच करने के लिए गूगल पर उससे संबंधित खबरें भी सर्च की अब ऐसी कोई भी खबर किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिली। जिसके बाद हमने RBI की आधिकारीक वेबसाइट चेक की।

RBI ने जारी की नयी गाइडलाइन 100 रुपये का नोट होगा बंद, जानिए पूरी खबर

RBI ने सोशल मीडिया हैंडल पर भी कहीं ये बात की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। अब ये 19 जुलाई 2018 का एक पोस्ट RBI के X अकाउंट पर उपस्थित हो चूका है।  जिसमें 100 के नए नोट की फोटो को पोस्ट भी कराया है। जिसमे साफ लिखा है कि पुराने नोट भी चलन में रहेंगे। RBI ने जारी की नई गाइडलाइन कहा 36 दिन बाद फिर बंद होगा 100 रुपये का नोट।

यह भी पढ़े:-  सरकार दे रही थ्रेसर मशीन पर 1,00,000 रुपए की सब्सिडी, जाने सम्पूर्ण डिटेल्स और नए यंत्रो की जानकारी

Back to top button