Businessमध्यप्रदेश

Ration card update मुफ्त राशन पाने के लिए करना होगा ये जरुरी काम जाने

मौजूदा टाइम में आपका आधार कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज के रुप में काम करता दिखाई दे रहा है। उसी के साथ में राशन कार्ड भी एक अहम दस्तावेज बन चूका है। राशन कार्ड के दौरान लोगों को मुफ्त का राशन भी दिया जायेगा। वहीं भारत देश में तरह-तरह के  राज्यों में राशन कार्ड को लेकर बहुत से चेंज भी किये जा रहे है। जिसके बाद आपको बहुत सी दिक्क़ते भी झेलना पड़ सकता है। Ration card update मुफ्त राशन पाने के लिए करना होगा ये जरुरी काम जाने।

अगर आप के भी ये राज्य में रहते हो तो आपको ये काम फटाफट राशन कार्ड का e-KYC करना बहुत ही अनिवार्य बताया जा रहा है।  वरना आपको राशन का लाभ नहीं दिया जायेगा।

करना पड़ेगा थोड़ा लंबा इंतजार Hyundai Creta की धांसू कार का मिलेंगे गजब के फीचर्स 

बता दें राज्य सरकार के अलर्ट कराये गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अभी भी 16 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों ने e-KYC नहीं करवाई है।जिसे देखते हुए राज्य के खाद्य अपूर्ति विभाग ने सभी लोगों को 29 फरवरी तक राशन कार्ड की वेरिफिकेशन की चेतावनी भी दी  है।

केंद्र सरकार के मुताबिक अगर आप भी लाभार्थियों ने 29 फरवरी तक e-KYC नहीं कराया तो आपको मार्च के मंथ से डिपों में मिल रहे कम रेट के राशन की सुविधा नहीं दी जाएगी। ऐसे में आप फटाफट राशन कार्ड का e-KYC करना बहुत ही अनिवार्य हो चूका है। ऐसे में केंद्र सरकार के दौरान मिलने वाला मुफ्त राशन की सुविधा भी बंद करवा दी जाएगी।Ration card update मुफ्त राशन पाने के लिए करना होगा ये जरुरी काम जाने।

एक लीटर में दौड़ती हुई नजर आएगी 20.5 km की तेज रफ्तार के साथ Renault की धुँआधार फीचर्स वाली कार

बता दे की अब ये खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता का मामला विभाग ने बताया कि अब राज्य में 29 फरवरी से e-KYC न करवाने वाले लोगों का राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए जायेगे। ऐसे में आप भी  अपने राशन कार्ड को e-KYC जल्दी दे करवा ले नहीं तो बहुत सी परेशानी भी हो सकती है। असल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की और से राशन कार्ड पर बहुत सी ऐसी सारी स्कीम का फायदा भी होता हुआ दिखाई दे रहा है।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet