katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

कानपुर में ब्रांडेड कंपनी की बूंदी में निकला चूहा, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

कानपुर में ब्रांडेड कंपनी की बूंदी में निकला चूहा, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

कानपुर में ब्रांडेड कंपनी की बूंदी में निकला चूहा, सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा।ब्रांडेड कंपनी की बूंदी में मरा चूहा निकला। कंपनी का पैकेट काकादेव के मोती विहार स्थित एक किराना की दुकान से स्थानीय युवती ने खरीदा था।

बाद में बूंदी के पैकेट में मरा चूहा निकलने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। वीडियो में बताया गया कि युवती ने जब पैकेट को कुछ खोला तो बदबू आने लगी।

इसके बाद पैकेट पूरा खोला गया तो मरा चूहा निकला। सहायक आयुक्त खाद्य संजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस उत्पाद मैन्यूफैक्चरिंग कानपुर में नहीं होती।

ऐसे में वायरल वीडियो को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। इसके बाद संबंधित कंपनी से पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button