मध्यप्रदेशराष्ट्रीय

युवा उत्सव क़े दूसरे दिन साहित्यिक विधा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

...

युवा उत्सव क़े दूसरे दिन रंगोली
कोलाज स्पॉट पेंटिग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कटनी -शासकीय कन्‍या महाविद्यालय कटनी में तीन दिवसीय युवा उत्‍सव मे आज रूपांकन विधा में रंगोली, कोलाज, पोस्‍टर, क्‍ले मॉडलिंग एवं स्‍पाट पेंटिंग प्रतियोगिताएं संपन्‍न हुयी । जिनके परणिाम इस प्रकार है – रंगोली में श्‍वेता दुबे, कोलाज में नमस्‍वी जैन, पोस्‍टर में सानिया परवीन, क्‍ले मॉडलिंग में गरिमा चक्रवर्ती एवं स्‍पॉट पेंटिंग में अनुपमा वैश्‍य ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया । आज दूसरे दिन 19.10.2024 साहित्यिक विधा के अंतर्गत प्रश्‍न मंच, वक्‍तृता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। महाविद्यालय की छात्राओ ने दूसरे दिन भी होने वाली प्रतियोगिताओ में बढ़ चढ़कर हिस्‍सा लिया । प्रश्‍न मंच में विशाखा लूमिया, प्रियंका केवट एवं संध्‍या पटेल को जिला स्‍तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया । वक्‍तृता में इकरा हसन ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया । वाद-विवाद पक्ष में आकृति अग्रहरि , विपक्ष में सिद्धि गुप्‍ता ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया ।

प्रत्‍येक विधा में प्रथम आने वाली छात्राएं जिला स्‍तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी । इन प्रतियोगिताओ के दौरान महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. विमला मिंज, युवा उत्‍सव प्रभारी डॉ. किरण खरादी, साहित्यिक विधा संयोजक श्री के.जे. सिन्‍हा, उप‍स्थित थे । आज प्रतियोगिताओ के निर्णायक मण्‍डल में शामिल डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, श्रीमती बंदना मिश्रा, श्री विनेश यादव की भूमिका महत्‍वपूर्ण रही । प्रतियोगिता के सफल आयोजन में श्री अमिताभ पाण्डेय, डॉ. संजयकांत भारद्वाज, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. के.जी; सिंह, डॉ. फूलचंद कोरी, श्री प्रेमलाल कॉवरे, डॉ. अनिका वालिया,रामेश्‍वर सिंह, आञ्जनेय तिवारी की भूमिका सराहनीय रही । प्रतियोगिता के दौरान तकनीकी सहयोग श्री भीम बर्मन ने दिया ।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button