katniLatest

ram navami 2024 श्री राममंदिर निर्माण के इस खास वर्ष पर कटनी में निकली मर्यादा पुरुषोत्तम की भव्य शोभायात्रा

श्री राममंदिर निर्माण के खास वर्ष पर कटनी में निकली मर्यादा पुरुषोत्तम की भव्य शोभायात्रा

ram navami 2024 जब अयोध्या में 500 साल बाद भगवान राम के भव्य मंदिर में श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है तब भगवान श्री राम के प्राकट्य दिवस श्री रामनवमीं कटनी शहर में उत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया।

 

IMG 20240417 WA0077

इस अवसर पर सकल हिंदू समिति ने शहर में श्रीराम जी की भव्य सवारी निकाली जिसमे सर्व समाज के लोगों ने सहभागिता की। श्रीराम नवमी के इस अवसर के साथ ही शक्ति आराधना के नौ दिनी पर्व नवरात्रि का समापन भी हो गया।

IMG 20240417 WA0078 IMG 20240417 WA0080

श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर सातवीं शोभायात्रा का आयोजन बुधवार शाम किया गया। शोभायात्रा श्री हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में निकाली गई। इसमें सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यवसायिक संगठन सम्मिलित रहे।

IMG 20240417 WA0079 IMG 20240417 WA0081 IMG 20240417 WA0082

श्री हिन्दू उत्सव समिति, सकल हिन्दू समाज के द्वारा कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन से प्रभु श्री राम जन्मोत्सव की यह 7 वी भव्य शोभा यात्रा थी जो बड़े धूम धाम से श्री राम के नारे लगाते हुए नाचते गाते शहर के मुख्य चौराहे से मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन से सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, सराफा बाजार, खेरमाई मंदिर से सुक्खन चौक, गहोई धर्मशाला लक्ष्मी नारायण मंदिर, शेर चौक, आजाद चौक होते हुए गाटरघाट स्थित श्री समीर राम मंदिर में महाआरती प्रसाद वितरण पश्चात् समापन हुआ।

Back to top button