Rajya Sabha Chunav Live: राज्यसभा चुनाव के बीच सपा को झटका, विधायक मनोज पाण्डेय ने दिया इस्तीफा
Rajya Sabha Chunav Live: राज्यसभा चुनाव के बीच सपा को झटका, विधायक मनोज पाण्डेय ने दिया इस्तीफा

Rajya Sabha Chunav Live Update: लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर आज बड़ा चुनावी दंगल है. 3 राज्यों में राज्यसभा की 15 सीटों के लिए आज मतदान जारी है. इनमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट, हिमाचल प्रदेश की एक सीट और कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव काफी रोचक हो चुका है, क्योंकि यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए आज मतदान जारी है. इसके लिए बीजेपी ने 8 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी से 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में राज्यसभा के लिए मुकाबला काफी रोचक बन गया है. मुकाबले से पहले ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. हालांकि, बीजेपी 8वें उम्मीदवर की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है. तो वहीं खबर है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने किसी भी प्रकार की सेंधमारी से बचाने के लिए अपने सभी विधायकों को सुरक्षित स्थान पर रखा है
सपा विधायक मनोज पाण्डेय ने दिया इस्तीफा
राज्यसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को झटका लगा है और पार्टी विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने इस्तीफा दे दिया है. मनोज पाण्डेय ने पार्टी के मुख्य सचेतक पद से भी इस्तीफा दे दिया है. सपा से इस्तीफा देने के बाद मनोज पाण्डेय ने सीएम योगी से मुलाकात की है.
अखिलेश यादव को हो गई है बहाना बनाने की आदत: सिद्धार्थ नाथ सिंह
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच कहा, ‘अखिलेश यादव को हार का बहाना देने की आदत हो गई है. 2024 में भी यही होगा. हम तो अखिलेश यादव को भी कहते हैं कि जय श्रीराम कहो, वो कहते हैं इकबाल, इकबाल. तो वो थे जो कहते थे कि हिंदू मुसलमान एक नहीं हो सकते है.’
जो दूसरों के लिए कांटे बोते हैं, उनको भी एक दिन कांटे मिलते हैं: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा, ‘तीनों सीट जीतेंगे. जो दूसरों के लिए कांटे बोते हैं, उनको भी एक दिन कांटे मिलते हैं. जो दूसरों के लिए गढ्ढे खोदते हैं वो खुद ही गिरते हैं. चंडीगढ़ में यही करने की कोशिश की, पर बैलेट बॉक्स, सीसीटीवी और सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचा लिया. बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकती है, कोई भी लाभ दे सकती है.’ सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘जिनको लाभ देने का वादा किया होगा कि चुनाव में ये कर देंगे, वो कर देंगे तो वो चले जाएंगे.’
सुबह 9 बजे शुरू होगा मतदान
राज्यसभा चुनाव के लिए आज (27 फरवरी) सुबह 9 बजे वोटिंग शुरू होगी और शाम 4 बजे तक मतदान होगा. वोटिंग के बाद आज ही चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि 3 राज्यों में राज्यसभा की 15 सीटों के लिए आज मतदान होना है. इनमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट, हिमाचल प्रदेश की एक सीट और कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटें शामिल हैं.
56 में 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन इनमें 41 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन के अलावा हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण का भी नाम है. निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सांसदों में बीजेपी को 20 सीटें मिली है. इसके बाद कांग्रेस ने 6 सीट, तृणमूल कांग्रेस ने 4 सीट, वाईएसआर कांग्रेस ने 3 सीट, राजद ने 2 सीट, बीजेडी ने 2 सीट और एनसीपी, शिवसेना, बीआरएस और जेडी (यू) ने एक-एक सीटें अपने नाम कीं.
यूपी में राज्यसभा चुनाव का पूरा गणित
यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटे हैं, जिनमें से फिलहाल 4 सीटें खाली हैं. यानी अभी कुल विधायकों की संख्या 399 हैं. इनमें NDA के पास कुल 287 विधायक हैं, जबकि समाजवादी पार्टी गठबंधन के विधायकों की संख्या 110 है. एक सीट पर जीत के लिए 37 विधायकों की जरूरत है. ऐसे में 8वें उम्मीदवार की जीत के लिए बीजेपी को 9 और विधायक चाहिए. तो वहीं समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवारों की जीत तय है. चूंकि समाजवादी पार्टी के 2 विधायक रमाकान्त यादव और इरफान सोलंकी जेल में हैं और अगर SP विधायक राकेश पाण्डेय भी बीजेपी को वोट करते हैं, तो फिर समाजवादी पार्टी को तीसरी सीट पर जीत के लिए 4 वोटों की जरूरत पड़ेगी.