Latest

Rajya Sabha Chunav Live:सपा के 7 विधायकों ने सीएम योगी से की मुलाकात, पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच हुई बहस, सपा प्रमुख बोले- नहीं चाहिए वोट

Rajya Sabha Chunav Live:सपा के 7 विधायकों ने सीएम योगी से की मुलाकात, पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच हुई बहस, सपा प्रमुख बोले- नहीं चाहिए वोट

Rajya Sabha Chunav Live:सपा के 7 विधायकों ने सीएम योगी से की मुलाकात, पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच हुई बहस, सपा प्रमुख बोले- वोट नहीं चाहिए। लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर आज बड़ा चुनावी दंगल है. 3 राज्यों में राज्यसभा की 15 सीटों के लिए आज मतदान जारी है।

इनमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट, हिमाचल प्रदेश की एक सीट और कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव काफी रोचक हो चुका है, क्योंकि यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए आज मतदान जारी है।

इसके लिए बीजेपी ने 8 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी से 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में राज्यसभा के लिए मुकाबला काफी रोचक बन गया है।

मुकाबले से पहले ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. हालांकि, बीजेपी 8वें उम्मीदवर की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है. तो वहीं खबर है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने किसी भी प्रकार की सेंधमारी से बचाने के लिए अपने सभी विधायकों को सुरक्षित स्थान पर रखा है।

मंत्री दयाशंकर के साथ वोट डालने पहुंचे मनोज पाण्डेय

सपा से इस्तीफा देने वाले मनोज पाण्डेय राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ पहुंचे हैं. दोनों ने विधानसभा के गेट नंबर आठ से प्रवेश किया है. इससे पहले यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह, मनोज पाण्डेय के आवास पर पहुंचे थे और दोनों के बीच बातचीत हुई थी.

10:40 AM

सपा के 7 विधायकों ने सीएम योगी से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश में राजसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने अब तक सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. सपा से इस्तीफा देने वाले मनोज पाण्डेय (Manoj Pandey) के अलावा सपा विधायक अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पाण्डेय, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और महाराजी प्रजापति ने भी सीएम योगी से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि सभी विधायक राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर सकते हैं.

Back to top button