
राजू कलाकार का जलवा: पत्थरों की किट‑किट धुन पर “दिल पे चलाई छुरियाँ” से इंटरनेट पर मचाई धूम दुनिया में लाखों लोग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में काम कर रहे हैं और अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. वो अपने वीडियो के जरिए लोगों को एंटरटेन करते हैं और बदले में उनकी कमाई होती है।
राजू कलाकार का जलवा: पत्थरों की किट‑किट धुन पर “दिल पे चलाई छुरियाँ” से इंटरनेट पर मचाई धूम

लेकिन, सोशल मीडिया की इस दुनिया में राजू कलाकार का असली नाम है राजू भट्ट. राजू गुजरात के बड़ौदा में रहते हैं. लेकिन, वो मूल रूप से राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले हैं. गुजरात के ही सूरत में उनका ससुराल है. बड़ौदा में रहते हुए राजू पिछले पांच साल से हॉर्स राइडिंग का काम काम कर रहे हैं। एक रात में 100 मिलियन व्यू हो गए । राजू ने पत्थर के 2 टुकड़े से किट किट की आवाज से धुन बनाकर गण गया, दिल पे चलाये छुरियां।
पत्नी के गम में गाया गाना
एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए राजू ने बताया था कि हाल ही में वो अपनी पत्नी को लेने के लिए अपने ससुराल गए थे. हालांकि पत्नी ने उनके साथ आने से मना कर दिया. राजू इस बात से बेहद दुखी थे. तब ही उनकी लाइफ में एक ऐसा मोड़ आया, जिसने उन्हें देशभर में फेसम कर दिया. उनकी मुलाकात तभी अपने 14 साल पुराने दोस्त राजन काली से हुई. राजन ने राजू से कहा कि वो कोई दर्दभरा गाना सुना दे, जिससे वो अपना गम भुला सके.
रातों-रात ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाने से बने स्टार
दोस्त की बात सुनकर राजू ने टाइल्स के दो छोटे-छोटे टूटे हुए टुकड़े लिए. बैकग्राउंड में एल्बम ‘सनम बेवफा’ का गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ बजाया और गाने पर राजू टाइल्स से धुन निकालते रहे और गाना भी गुनगुनाते रहे. दोस्त ने राजू का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और वो देखते ही देखते देशभर में वायरल हो गया. जिस पर करोड़ों व्यूज आ चुके हैं.
सोशल मीडिया कई लोगों के लिए सिर्फ मनोरंजन का साधन है तो कई लोगों के लिए ये पैसे कमाने का साधन है. कईयों की रोजी रोटी ही इसी के सहारे चलती है. देश-दुनिया में लाखों लोग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में काम कर रहे हैं और अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. वो अपने वीडियो के जरिए लोगों को एंटरटेन करते हैं और बदले में उनकी कमाई होती है. लेकिन, सोशल मीडिया की इस दुनिया में वायरल शब्द काफी चर्चा में रहता है. इस शब्द को काफी तवज्जो दी जाती है, क्योंकि ये शब्द जिसके साथ जुड़ जाता है फिर उसकी लाइफ बदल जाती है।