Latest

Barish Tax: अब बारिश के पानी पर देना होगा टैक्स! क्या है Rain Tax? जिसने देश के आम नागरिक की बढ़ाई मुसीबत

Barish Tax: अब बारिश के पानी पर देना होगा टैक्स! क्या है Rain Tax? जिसने देश के आम नागरिक की बढ़ाई मुसीबत

Barish Tax: अब बारिश के पानी पर देना होगा टैक्स! क्या है Rain Tax? ।  देश में इनकम टैक्स, हाउस टैक्स, टोल समेत कई ऐसे टैक्स हैं जो आम व्यक्ति की जेब पर एक बोझ बनता है।

इन टैक्स के अलावा भी एक हमें उन चीजों पर टैक्स देना पड़ता है जो हमारे जिंदगी में रोजाना इस्तेमाल होता है.इसमें छोटे से लेकर बड़े-बड़े प्रोडक्ट शामिल होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ‘रेन टैक्स’ के बारे में सुना है? शायद इसका जवाब न हो. कनाडा में अगले महीने से रेन टैक्स लागू होने जा रहा है. इसकी घोषणा भी वहां की सरकार ने कर दी है।

पिछले कुछ सालों में कनाडा के टोरंटो शहर समेत लगभग पूरे देश में स्टॉर्म वाटर मैनेजमेंट एक बड़ी समस्या रही है. स्टॉर्म वाटर की वजह से लोगों की रोजमर्रा के कामों पर बहुत असर पड़ा है. ऐसे में आम नागरिक की लगातार बढ़ती मुसीबतोंके मद्देनजरसरकार ने ये फैसला लिया है. टोरंटो की आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया है कि सरकार वॉटर यूजर्स और इच्छुक पार्टियों के सहयोग से स्टॉर्म वॉटर मैनेजमेंट से निपटने के लिए एक “स्टॉर्म वॉटर चार्ज और वाटर सर्विस चार्ज परामर्श के कार्यक्रम पर काम कर रही है।

बढ़ जाती है रनऑफ की दिक्कत

कनाडा में बारिश के साथ बर्फबारी भी बहुत ज्यादा होती है. देश में जो पानी जमीन या पेड़-पौधे नहीं सोख पाते बाहर इकठ्ठा हो जाता है. शहरों में मकान, सड़कें सभी चीजें कंक्रीट की बनी हुई हैं. ऐसे में पानी जल्दी सूख नहीं पाता है और बाद में उफनकर सड़कों पर बहने लगता है. इससे सड़क और नालियों के जाम होने की समस्या उतन्न होने लगती है. इस समस्या को रनऑफ कहा जाता है. सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनवाया है. इस सिस्टम के माध्यम से जो एक्स्ट्रा पानी इकठ्ठा हो जाएगा, उसे बाहर निकाला जाएगा. देश में रनऑफ की समस्या टोरेंटो शहर में होती है।

क्या है रेन टैक्स?

कनाडा में लोगों के घरों से होते हुए जितना ज्यादा पानी सीवरेज में जाएगा, उतना टैक्स देना होगा . इसे रेन टैक्स कहाजा रहा है. देश के लगातार इसके खिलाफ बोल रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक रनऑफ को संभालने के लिए टोरंटो प्रशासन इसे शहर की सभी प्रॉपर्टी पर लगा सकती है. इसमें इमारत, ऑफिस, रेस्त्रां समेत कई जगह हैं. टोरंटो शहर के लोग पानी पर टैक्स देते हैं. इसमें स्टॉर्म वाटर मैनेजमेंट का खर्च भी शामिल है. ऐसे में नया टैक्स लगने के बाद लोगों पर भारी टैक्स लगेगा, जिसकी वजह से लोग बवाल कर रहे हैं।

कैसे टैक्स होगा कैलकुलेट ?

रेन टैक्स हर इलाके का अलग अलग होगा. जानकारी के मुताबिक जहां ज्यादा इमारतें होंगी वहां रनऑफ भी ज्यादा होगा, ऐसे में वहां रेन टैक्स भी ज्यादा होगा. इसमें घर, पार्किंग लॉट और कंक्रीट से बनी कई चीजें शामिल हैं. वहीं जिन जगहों पर कम इमारतें है वहां टैक्स भी घट जाएगा।

कैसे बढ़ेगी आम लोगों की परेशानियां ?

कनाडा में लोगों पर पर्सनल टैक्स बहुत ज्यादा है. फाइनेंशियल पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा पर्सनल टैक्स लगाने वाले देशों की श्रेणी में आता है. इस वजह से रेन टैक्स से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. इसके अलावा ये बात अभी साफ नहीं है, जो लोग किराए के घरों में रहते हैं उनपर टैक्स लगेगा या नहीं?।

Back to top button