katniLatest

Rain Alert कटनी में रुक रुक का जारी रही रात भर बारिश, मानसून की दस्तक

कटनी में रुक रुक का जारी रही रात भर बारिश, मानसून की दस्तक

Rain alert कटनी में रुक रुक का जारी रही रात भर बारिश के बाद मानसून की दस्तक की सम्भावना है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है।

कल शाम बारिश केबाद कई जल भराव की समस्या सामने आई, रात भर बिजली भी आंख मिचौली खेलती रही। बारिश की पहली फुहार में नगर निगम की उदासीनता साफ दिखी। लोगों का कहना है कि जब मामूली बारिश में व्यवसायों की पोल खुल गई ऐसे में बारिश पूर्व तैयारियां की भी कलईखुल गई। समाचार लिखे जाने बारिश रुक रुक कर जारी थी।

अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर मानसूनी हलचल शुरू होने के संकेत मिले है, जिसके चलते 2 दिन बाद मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 24 जून तक मध्य प्रदेश में भी मानसून के आने की उम्मीद है। उधर, वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ नमी आ रही है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है।

मप्र के इन जिलों में हल्की बारिश

 

इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बालाघाट में 78.3, शहडोल में 46, दतिया में 35, अनूपपुर में 26.4, निवाड़ी में 25, डिंडौरी में 24, सिवनी में 20, धार में 19, भिंड में 18, गुना में 14, विदिशा में 10.2, रायसेन में 10, राजगढ़ में आठ, खंडवा में सात, बड़वानी में पांच, इंदौर जिले में चार मिलीमीटर वर्षा हुई।

Back to top button