Latest

मालगाड़ी दुर्घटना के चलते रेल यातायात रहा प्रभावित, कई ट्रेनों पर असर यहां देखें पूरी जानकारी

मालगाड़ी दुर्घटना के चलते रेल यातायात रहा प्रभावित, कई ट्रेनों पर असर यहां देखें पूरी जानकारी

Goods train derails in UP’s उत्तर मध्य रेलवे में बुधवार देर रात को आगरा मंडल के मथुरा-पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनों के बीच, मालगाड़ी का अवपथन होने के कारण रेल यातायात बाधित रहा । परिणामस्वरूप कुछ रेलगाड़ियाँ निरस्त करने का निर्णय लिया गया जिसकी जानकारी इस प्रकार है:

(1) गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 19.09.24 को निरस्त की गई।

(2) गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरस्त की गई।

(3) गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हज़रत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरस्त किया गया।

(4) गाड़ी संख्या 20172 हज़रत निजामुद्दीन-रानी कमलापति हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरस्त किया गया।

(5) गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हज़रत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस कोटा स्टेशन से दिनाँक 19.09.24 को निरस्त रही।

(6) गाड़ी संख्या 12060 हज़रत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन से दिनाँक 19.09.24 को निरस्त रहेगी।

(7) गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस सोगरिया स्टेशन से दिनाँक 19.09.24 को निरस्त रहेगी।

(8) गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से दिनाँक 19.09.24 को निरस्त रहेगी

इन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया

(1) दिनाँक 19.09.2024 को हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22182 निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टुंडला-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी होते हुए जबलपुर ।

(2) दिनाँक 19.09.2024 को हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12122 निज़ामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टुंडला-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी होते हुए जबलपुर पहुँचेगी। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Back to top button