Latest

आज एक जनवरी से बदल गई रेल समय-सारणी, कई ट्रेनों के समय में हुआ आंशिक परिवर्तन

...

कटनी। रेलवे प्रशासन द्वारा 01 जनवरी, 2025 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है। रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसी के अन्तर्गत पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान समय सारिणी में मामूली बदलाव किया गया है। 01 जनवरी 2025 से मेमू और सवारी गाड़ियाँ नियमित ट्रेन नंबर के साथ संचालित की जाएँगी। अर्थात वर्तमान ‘0’ नंबर प्रणाली के बजाय अब ये रेलगाड़ियाँ रेगुलर ट्रेन नंबर से चलाई जाएँगी। इन गाड़ियों की परवर्तित समय सारिणी एनटीईएस/139 पर भी उपलब्ध है। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।
प्रारम्भिक स्टेशन पर ट्रेनों के समय में परिवर्तन
1) गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करेगी।
2) गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करेगी।
3) गाड़ी संख्या 15206 जबपुर-लखनऊ जंक्शन चित्रकूट एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से रात 20:50 बजे प्रस्थान करेगी।
4) गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से मध्यरात्रि 00:40 बजे प्रस्थान करेगी।
5) गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से रात्रि 22:35 बजे प्रस्थान करेगी।
6) गाड़ी संख्या 61618 कटनी-इटारसी मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 13:45 बजे प्रस्थान करेगी।
7) गाड़ी संख्या 61607 सतना-मानिकपुर मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से सायं 16:10 बजे प्रस्थान करेगी।
8) गाड़ी संख्या 51705 जबपुर-नैनपुर पैसेंजर अपने प्रारंभिक स्टेशन से सुबह 10:15 बजे प्रस्थान करेगी।
9) गाड़ी संख्या 51707 जबपुर-गोंदिया पैसेंजर अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रातः 06:00 बजे प्रस्थान करेगी।
10) गाड़ी संख्या 01819 बीना-ललितपुर मेमू ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 15.50 बजे प्रस्थान करेगी।
11) गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस सोगरिया से 16.20 बजे की बजाय 16.15 बजे प्रस्थान करेगी।
12) गाड़ी संख्या 12401 कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस कोटा से 17.55 बजे की बजाय 17.50 बजे प्रस्थान करेगी ।
13) गाड़ी संख्या 19816 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस कोटा से 04.50 बजे की बजाय 04.45 बजे प्रस्थान करेगी।
14) गाड़ी संख्या 22981 कोटा-श्री गंगानगर एक्सप्रेस कोटा से 17.20 बजे की बजाय 17.40 बजे प्रस्थान करेगी।
15) गाड़ी संख्या 22997 झालावाड़ सिटी-श्री गंगानगर एक्सप्रेस झालावाड़ सिटी से 15.30 बजे की बजाय 15.55 बजे प्रस्थान करेगी।
16) गाड़ी संख्या 59833 कोटा-मंदसौर सवारी गाड़ी कोटा से 21.15 बजे की बजाय 21.20 बजे प्रस्थान करेगी।
17) गाड़ी संख्या 61633 कोटा-बीना सवारी गाड़ी कोटा से 15.15 बजे की बजाय 15.10 बजे प्रस्थान करेगी।
18) गाड़ी संख्या 61614 कोटा-झालावाड़ सिटी सवारी गाड़ी कोटा से 19.25 बजे की बजाय 19.20 बजे प्रस्थान करेगी।
19) गाड़ी संख्या 69159 बयाना-मथुरा सवारी गाड़ी बयाना से 17.45 बजे की बजाय 18.25 बजे प्रस्थान करेगी।
गन्तव्य स्टेशन पर ट्रेनों का परिवर्तित समय
1) गाड़ी संख्या 51708 गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर अपने गंतव्य पर मध्य रात्रि 00:25 बजे पहुँचेगी।
2) गाड़ी संख्या 20173 रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 23:35 बजे पहुँचेगी।
3) गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर प्रातः 05:00 बजे पहुँचेगी।
4) गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर सुबह 08:10 बजे पहुँचेग ।
5) गाड़ी संख्या 11603 कोटा-बीना एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 16:55 बजे पहुँचेगी।
6) गाड़ी संख्या 05884 ग्वालियर-बीना एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 16:25 बजे पहुँचेगी। (इसका नया नंबर 51884 रहेगा)
7) गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस सोगरिया स्टेशन 13.30 बजे की बजाय 13.35 बजे पहुँचेगी।
8) गाड़ी संख्या 19815 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस कोटा स्टेशन 17.00 बजे की बजाय 17.05 बजे पहुँचेगी।
9) गाड़ी संख्या 61623 चौमहला-कोटा सवारी गाड़ी कोटा स्टेशन दोपहर12.45 बजे की बजाय 13.05 बजे पहुँचेगी।
10) गाड़ी संख्या 61634 बीना-कोटा सवारी गाड़ी कोटा स्टेशन मध्यरात्रि 00.50 बजे की बजाय मध्यरात्रि 00.55 बजे पहुँचेगी।
11) गाड़ी संख्या 69158 यमुना ब्रिज आगरा-बयाना सवारी गाड़ी बयाना स्टेशन 17.25 बजे की बजाय 18.15 बजे पहुँचेगी।
12) गाड़ी संख्या 69159 बयाना-मथुरा सवारी गाड़ी मथुरा स्टेशन 19.40 बजे की बजाय 20.20 बजे पहुँचेगी।
मध्यवर्ती स्टेशन पर ट्रेन का समय परिवर्तन
1) गाड़ी संख्या 13201 राजेंद्र नगर पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर 19:30 बजे आकर 19:40 बजे प्रस्थान करेगी।
पमरे के स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनों के ठहराव समय अवधि में विस्तार
1) गाड़ी संख्‍या 14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
2) गाड़ी संख्‍या 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
3) गाड़ी संख्या 22468 गांधी नगर कैपिटल–वाराणसी एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
4) गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
5) गाड़ी संख्‍या 19306 कामाख्‍या-डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
6) गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
7) गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
8) गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस का कटनी स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
9) गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का बरगवां स्टेशन पर ठहराव 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट किया गया है।
10) गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का बरगवां स्टेशन पर ठहराव 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट किया गया है।
11) गाड़ी संख्या 12627 बैंगलोर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस का भोपाल स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
12) गाड़ी संख्या 22674 मन्नारगुडी-जोधपुर एक्सप्रेस का कोटा स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट एवं आगरा-बांदीकुई एवं बांदीकुई-आगरा होकर जाने वाली सभी 38 एक्सप्रेस/सुपरफास्ट ट्रेनों का भरतपुर स्टेशन पर ठहराव समय 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया गया है, जो कि 01 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगा ।

इसे भी पढ़ें-  नागपुर भड़की हिंसा: पवित्र ग्रंथ जलाने की अफवाह के बीच नागपुर में प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प, चार घायल, भारी पुलिस बल तैनात 

नोट= रेल प्रशासन द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ एवं एनटीईएस/139 पर भी नयी समय सारिणी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button