FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Railway News: वंदे भारत ट्रेन में बड़ा तोहफा: अब 15 मिनट पहले तक ले सकेंगे टिकट

Railway News: वंदे भारत ट्रेन में बड़ा तोहफा: अब 15 मिनट पहले तक ले सकेंगे टिकट

Railway News: वंदे भारत ट्रेन में बड़ा तोहफा: अब 15 मिनट पहले तक ले सकेंगे टिकट। बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Bilaspur-Nagpur Vande Bharata Express) समेत सभी वंदे भारत ट्रेन में अब यात्रियों को फिर से रेलनीर का एक लीटर बाटल पानी मिलेगा।

Railway News: वंदे भारत ट्रेन में बड़ा तोहफा: अब 15 मिनट पहले तक ले सकेंगे टिकट

अभी आधा लीटर रेलनीर देने का प्राविधान था। इसमें संशोधन करते हुए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। हालांकि शुरुआत में एक लीटर ही रेलनीर दिया जा रहा था। जिसे बाद में कम कर आधा लीटर किया गया। पानी की बर्बादी रोकने के लिए ऐसा किया गया था।

वंदे भारत ट्रेन में सुविधाएं

वंदे भारत ट्रेन कितनी खास है, यह किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है। यात्रियों के सफर से लेकर उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है। ट्रेन में नाश्ता व भोजन दोनों का प्राविधान है। इसके लिए टिकट बनाते समय जानकारी भरनी होती है। यदि कोई नाश्ता या भोजन नहीं चाहता तो उन्हें नहीं दिया जाता। लेकिन, दो ऐसी सुविधाएं हैं, जो अनिवार्य है। इनमें अखबार और दूसरा पानी बाटल है। यह सुविधा टिकट में ही जुड़ी रहती है।

पानी की हो रही थी बर्बादी

हालांकि कुछ महीने पहले यह देखा गया कि यात्री इस बाटल के पानी को खाली नहीं कर पाते थे और पानी की बर्बादी हो रही थी। लेकिन अब यात्रियों के बीच से दोबारा पानी की डिमांड बढ़ी है। जिसे देखते हुए एक लीटर पानी देने का निर्देश रेलवे बोर्ड ने दिया है। इसके साथ ही खाली बाटल को नियमानुसार नष्ट करने के लिए भी कहा है, ताकि प्लाष्टिक की वजह से पर्यावरण को किसी तरह नुकसान न हो। Railway News: वंदे भारत ट्रेन में बड़ा तोहफा: अब 15 मिनट पहले तक ले सकेंगे टिकट

Back to top button