Latestमध्यप्रदेश

Railway News इन राज्यों में 300 नई ट्रेने चलेंगी देखिये शेड्यूल और टाइम सरणी

Railway News इन राज्यों में 300 नई ट्रेने चलेंगी देखिये शेड्यूल और टाइम सरणी महाराष्ट्र में हर साल गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी की तैयारियां उत्सव से महीनों पहले शुरू हो जाती हैं. लोग मुंबई से हर साल लाखों की तदाद में अपने-अपने गांव की तरफ़ बढ़ते हैं। ऐसे में हर साल यात्रियों को रेलवे यात्रा के लिए टिकट मिलना काफ़ी मुश्किल हो जाता है. इसी परेशानी को देखते हुए सेंट्रल रेलवे द्वारा मुंबई-कुदाल के बीच 18 अतिरिक्त अनारक्षित गणपति विशेष ट्रेनों का प्रबंध किया गया है।

नई ट्रैन

गाड़ी संख्या 01185 स्पेशल 13 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 11.30 बजे कुदाल पहुंचती है। गाड़ी संख्या 01186 स्पेशल रवाना होगी और अगले दिन 00.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचती है. यह सेप्शल ट्रेन ठाणे , पनवेल, रोहा, मंगोअन, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजपुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग पर रुकेगी।

यह भी पढ़े : Bajaj ने Hero का मार्केट डाउन करने आई Bajaj Pulsar NS160 अपडेटेड वर्जन के साथ

भीड़ कम करने

2023 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और कुदाल के बीच 18 अतिरिक्त अनारक्षित गणपति विशेष ट्रेनें चली. इससे पहले मुंबई डिवीजन/सीआर ने सितंबर 2023 के गणपति महोत्सव के लिए 208 विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की थी. वहीं, गणपति महोत्सव को देखते हुए 40 विशेष ट्रेन सेवाएं बढ़ाई गई थीं, जिसके बाद अब इस साल कुल 266 ट्रेन चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़े : इंडियन मार्केट में Vivo ने लॉन्च किया Vivo Y36 Pro 5G स्मार्टफोन, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 5000mAh की बैटरी

15 सेवाएं संचालित

प्रत्येक दिशा में 15 सेवाएं संचालित की जाएंगी और ट्रेनों में 24 डिब्बे होंगे. इस ट्रेन का रूट वसई-पनवेल-रोहा से होकर गुजरेगा. उधना और मडगांव के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे छह साप्ताहिक गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. ट्रेन के बीच उधना से प्रत्येक शुक्रवार को और बीच मडगांव से प्रत्येक शनिवार को रवाना होती है। प्रत्येक दिशा में तीन सेवाओं के साथ, इस ट्रेन में 22 कोच होती है और यह वसई-पनवेल-रोहा मार्ग से भी चलती है।

यह भी पढ़े : OLA का रोला मिटाने आई Trinity Yaari Electric Scooter धांसू रेंज और नये दमदार फीचर्स

Back to top button