
Railway journey will change from 1 October : चलेगी ये नई ट्रेनें, बदलेगा इन गाड़ियों का Time Table:आज एक अक्टूबर 2023 को रेलवे का सफर बदलने वाला है. एक अक्टूबर को पटरी पर कई नई ट्रेनें चलने वाली है।
वहीं, कई ट्रेनों के टाइम टेबल बदलने वाले हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों को अतिरिक्त विस्तार मिला है. साथ ही रेलगाड़ियों का स्टेशनों पर ठहराव के समय में वृद्धि की गई है. वहीं, कुछ ट्रेनों को कुछ स्टेशनों पर प्रयोगात्मक ठहराव दिया गया है. यही नहीं, कई ट्रेनों की गति में वृद्धि की गई है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह ट्रेनों का टाइम टेबल जरूर चेक करें।
गाड़ी संख्या 20171 / 20172 रानी कमलापति – हजरत निजामुद्दीन वंदेभारत एक्सप्रेस (6 दिन) का दिनांक 02.04.23 से वीरांगना लक्ष्मीबीई झांसी,ग्वालियर एवं आगरा छावनी पर वाणिज्यिक ठहराव के साथ शुभारंभ होगा. 20657/20658 हुबली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का दिनांक 14.10.22 से वीरांगना लक्ष्मीबीई झांसी, ग्वालियर एवं आगरा छावनी पर वाणिज्यिक ठहराव के साथ शुभारंभ. गाड़ी सं. 20961/20962 उधना – बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का दिनांक 11.10.22 से ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर एवं प्रयागराज ज. पर वाणिज्यिक ठहराव के साथ शुभारंभ होगा।
गाड़ी संख्या 01891 / 01892 ग्वालियर-इटावा मेमू स्पेशल (दैनिक) का दिनांक 07.05.23 से मार्ग के सभी स्टेशनों पर वाणिज्यिक ठहराव के साथ शुभारंभ होगा. गाड़ी सं. 22129/22130 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- प्रयागराज तुलसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का दिनांक 28.08.23 से अयोध्या कैंट तक विस्तार हुआ है. गाड़ी सं. 12319 / 12320 कोलकाता – आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का दिनांक 31.08.23 से प्रयागराज जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव तथा ग्वालियर तक विस्तारित के साथ ही धौलपुर एवं मुरैना स्टेशनों पर ठहराव होगा।
गाड़ी संख्या 19307/19308 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस की आवृत्ति को तीन अगस्त 2023 से साप्ताहिक से बढ़ाकर द्वि-साप्ताहिक कर दी गई थी. ये एक अक्टूबर 2023 से प्रभावी हो जाएगी।