Latest

Railway महाप्रबंधक ने मेधावी छात्रा को लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया

Railway: महाप्रबंधक ने मेधावी छात्रा को लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया

जबलपुर । केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण के तहत मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए वेतनमान 1800 जीपी से 2400 जीपी तक के कर्मचारियों की पुत्रियों, जिन्होंने एमबीबीएस कोर्स या आईआईटी/एनआईटी/ट्रिपलआईटी से बीटैक कोर्स में सत्र 2023-24 में प्रवेश लिया है, उन्हें लैपटॉप प्रदान किया गया।

केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि के सौजन्य से आज बुधवार 22 मई 2024 को मुख्यालय सभागृह में पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक  शोभना बंदोपाध्याय के द्वारा कु. आकांक्षा पटेल को लैपटॉप प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। गौरतलब है कि जबलपुर मण्डल के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी ट्रैकमैन – 2/रेलपथ श्री वृन्दावन पटेल की पुत्री कु. आकांक्षा पटेल ने बुन्देलखण्ड शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सागर से एमबीबीएस कोर्स में वर्ष 2023 में प्रवेश लिया गया है। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात, मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन श्री दीपक कुमार गुप्ता, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/आईआर श्री संजय कुमार सहित यूनियन पदाधिकारियों में डब्ल्यूसीआरईयू से श्री बी एन शुक्ला, डब्ल्यूसीआरएमएस से श्री डी पी अग्रवाल, ओबीसी एसोशिएसन से श्री पुरूषोत्तम यादव, एससीएसटी एसोशिएसन से श्री पुरूषोत्तम आठिया के साथ अन्य यूनियन सदस्य एवं अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कार्मिक अधिकारी/कल्याण श्री अभय कुमार गुप्ता एवं कल्याण अनुभाग का विशेष योगदान रहा।
इसी तरह कोटा मण्डल के कर्मचारियों की पुत्रियों कु. अनीशा मीना, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कन्नूर, केरल एवं कु. कल्पना मीना, रविन्द्र नाथ टैगोर चिकित्सा महाविद्यालय, उदयपुर को अपर मण्डल रेल प्रबंधक कोटा द्वारा लैपटॉप प्रदान किए गए।

 

Back to top button