FEATUREDjabalpurkatniLatest

Rail News इस बार जुलाई का महीना रेलवे के लिए बड़ा बदलाव लेकर आने वाला, कई ट्रेनों के समय में होगा चेंज

Rail News इस बार जुलाई का महीना रेलवे के लिए बड़ा बदलाव लेकर आने वाला, कई ट्रेनों के समय में होगाचेंज

Rail News इस बार जुलाई का महीना रेलवे के लिए बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। रेलवे आगामी जुलाई माह से ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी कर सकता है. उत्तर पश्चिम रेलवे सहित देशभर में ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव की तैयारी की जा रही है। इसमें देशभर के 17 रेलवे जोन में इस बार जुलाई में ट्रेनों के शिड्यूल में बड़ा बदलाव हो सकता है. इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे भी शामिल है. इस बड़े बदलाव को लेकर जयपुर के ही NWR हेडक्वार्टर में 10 से 12 अप्रेल को एक बड़ी बैठक होने जा रही है।

इसलिए रि-शेड्यूल किया जाना जरुरी हो गया है
NWR समेत देशभर के अन्य रेलवे जोन में बीते काफी समय से आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का काम चल रहा है. इसके तहत नई रेल लाइनें बिछाने के साथ ही कई नए रेलवे स्टेशन बने हैं. वहीं कई लंबी और छोटी दूरी की गाड़ियां चलाई गई हैं. अभी इनके टाइम टेबल को लेकर काफी क्लेश के हालात हैं. इससे जहां रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं यात्रियों को भी कोई ज्यादा फायदा नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया जाना जरुरी हो गया है.

ट्रेनों के समय में आमूलचूल परिवर्तन होने के आसार हैं
इस बैठक में रेलवे बोर्ड के तमाम बड़े अधिकारी दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे. वे जयपुर में आयोजित होने वाली इंटर रेलवे टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस में इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर उसे अमली जामा पहनाने की कोशिश करेंगे. इस सम्मेलन में नए बने रेलवे स्टेशनों पर नई ट्रेनों के चलाए जाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इससे ट्रेनों के समय में आमूलचूल परिवर्तन होने के आसार हैं.

रेलवे आगामी जुलाई माह से ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी कर सकता है. उत्तर पश्चिम रेलवे सहित देशभर में ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव की तैयारी की जा रही है. इसका फैसला इंटर रेलवे टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस में होगा. यह कॉन्फ्रेंस आगामी 10 से 12 अप्रेल को जयपुर में आयोजित होगी. कॉन्फ्रेंस में ट्रेनों के नए शिड्यूल के साथ ही नई ट्रेन शुरू करने और ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इससे जहां रेलवे की आय बढ़ेगी, वहीं यात्रियों को भी काफी फायदा मिलेगा.

Back to top button