katniLatestमध्यप्रदेश

Rail News जबलपुर से गुजरने वाली एलटीटी-रक्सौल के मध्य एक तरफा स्पेशल ट्रेन का कटनी सतना होकर संचालन

जबलपुर से गुजरने वाली एलटीटी-रक्सौल के मध्य एक तरफा स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

...

Rail News। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल के मध्य एक तरफा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी । इस गाड़ी की पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों की समय सारणी इस प्रकार है :–

गाड़ी संख्या 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक तरफा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01087 एलटीटी से रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 2.10.2024 को एलटीटी स्टेशन से 16:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भुसावल मध्य रात्रि 00:45 बजे, खण्डवा 03:00 बजे, इटारसी 05:00 बजे, जबलपुर 08:20 बजे,कटनी 10:05 बजे, सतना 11:50 बजे होकर गुजरेगी एवं प्रयागराज छिवकी 15:38 बजे और तीसरे दिन सुबह 07:45 बजे रक्सौल स्टेशन पहुँचेगी।

इस गाड़ी में 10 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 01 एसआरएलडी, 01 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पटना, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड सीतामढ़ी जंक्शन एवं बैरगनियां स्टेशनों पर रुकेगी।
स्पेशल ट्रेन के ठहराव के विस्तृत समय-सारिणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button