jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

Rail Enquiry Breaking नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कटनी की कुछ रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित, देखें List

Rail Enquiry नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कटनी की कुछ रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित, देखें List

Rail Enquiry Breaking पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के कटनी-बीना रेल खण्ड में तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में जरुआ खेड़ा स्टेशन पर प्री नॉन/ नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 26.01.2024 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 18.01.2024 से 26.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 28.01.2024 तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल दिनांक 20.01.2024 से 27.01.2024 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 19.01.2024 से 26.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 27.01.2024 तक निरस्त रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस, रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Back to top button