FEATUREDLatest

Rail Breaking: सूरत स्टेशन पर स्टेशन पुनर्विकास कार्यों के चलते ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उधना से चलेगी

Rail Breaking: सूरत स्टेशन पर स्टेशन पुनर्विकास कार्यों के चलते ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उधना से चलेगी

Rail Breaking सूरत स्टेशन पर स्टेशन पुनर्विकास कार्यों के चलते ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट /ओरिजिनेट किया गया यह ट्रेन सूरत स्टेशन की बजाए उधना से चलेगी तथा उधना तक ही आएगी।

पश्चिम रेल के सूरत स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत – छपरा – सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट/ ओरिजिनेट किया गया है जिसकी जानकारी निम्नानुसार है :

1) दिनांक 07.04.2024 दिन रविवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन सूरत से चलकर छपरा तक जाने वाली गाड़ी संख्या 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के बजाये उधना स्टेशन से ओरिजिनेट होगी, अर्थात यह गाड़ी दिनांक 07.04.2024 को सूरत से उधना स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी I

2) इसी प्रकार दिनांक 05.04.2024 दिन शुक्रवार एवं दिनांक 06.04.2024 दिन शनिवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन छपरा से चलकर सूरत तक जाने वाली गाड़ी संख्या 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के बजाये उधना स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी, अर्थात यह गाड़ी उधना से सूरत स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी I

यात्रियों से अनुरोध किया गया कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Back to top button