Rail Breaking 18 दिसम्बर को शक्तिपुंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी
![](https://i0.wp.com/www.yashbharat.com/wp-content/uploads/2020/09/train_railway.jpg?fit=650%2C540&ssl=1)
Rali Breaking पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल में कटनी-सिंगरौली सेक्शन के अंतर्गत ब्यौहारी-छतैनी स्टेशनों के मध्य गुड्स ट्रेन के अवपथित हो जाने के कारण शक्तिपुंज एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
मार्ग परिवर्तित गाड़ी
1) दिनांक 18.12.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा – जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया धनबाद – चोपन – चुनार – प्रयागराज छिवकी – मानिकपुर – कटनी से होकर जबलपुर आएगी।
2) दिनांक 18.12.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर – हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया कटनी – मानिकपुर – प्रयागराज छिवकी – चुनार – चोपन – धनबाद से होकर हावड़ा पहुँचेगी।यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।