Rail Accident रेलट्रैक में जमा मिट्टी हटाते ट्रेंन की चपेट में आए 2 मजदूर की मौत, जबलपुर-कटनी रेलखंड पर दर्दनाक हादसा
Rail Accident जबलपुर-कटनी रेलखंड के सिहोरा रेलवे स्टेशन के समीप कुर्रे रेलवे फाटक पर के पास ट्रेन की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
देर रात हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर-कटनी रेलखंड के सिहोरा रेलवे स्टेशन के पास कुर्रे रेल फाटक में रेलवे लाइन पर मिट्टी आ जाने के कारण दो मजदूर देर रात काम कर रहे थे। इसी दौरान अप लाइन से धड़धड़ाती आ रही एक ट्रेन की चपेट में आकर दोनों मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।
रेलसूत्रों ने बताया कि मजदूर जिस ट्रैक मैं कर रहे थे ट्रेन आने के समय यह मजदूर दूसरी लाइन पर जाकर खड़े हो गए थे, जिससे यह घटना घटित हुई है। मजदूर कहां के हैं पुलिस द्वारा इसकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त घटना किलोमीटर 1031/7-8 की है। उक्त दोनों मजदूर रेलवे ट्रैक में मिट्टी आ जाने के कारण उसको हटाने का काम कर रहे थे।