Breaking
7 Nov 2024, Thu

Radharani : राधारानी पर विवादित बयान के बाद बरसाना पहुंचे कथावाचक प्रदीप मिश्रा, नाक रगड़कर मांगी माफी-Video

पंडित प्रदीप मिश्रा
...

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में विकास मार्ग, हीरा स्वीट्स के बाहर माता-पिता अपने बच्चों को कार में छोड़कर मिटाई लेने गए। पिता ने कार में एसी चलाकर अपनी 11 साल की बेटी और तीन साल के बेटे को वहीं छोड़ दिया। मोबाइल और अन्य कीमती सामान भी कार में छोड़ दिया गया।

राधारानी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने माफी मांगी है. वह माफी मांगने के लिए बरसाना श्री राधा रानी मंदिर पहुंचे. पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंदिर में राधारानी के सामने दंडवत होकर नाक रगड़कर माफी मांगी है. माफी के दौरान उन्होंने श्री राधारानी को अपनी ईष्ट बताया है. इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा शनिवार की दोपहर बरसाना के श्री राधारानी मंदिर पहुंचे. उनके आने की खबर से मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई. वह मंदिर में पहुंचे और श्री राधारानी के चरणों में दंडवत हो गए और फर्श पर कान रगड़कर माफी मांगी. उन्होंने अपने कहे शब्दों को लेकर कहा कि उन्हें राधा रानी माफ करें. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी हर कथा में श्री राधारानी से माफी मांगेंगे

प्रदीप मिश्रा ने दिया था विवादित बयान

कथावाचक प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने श्री राधारानी का विवाह श्री कृष्ण के साथ न होकर मथुरा के कस्बा छाता निवासी अनय घोष के साथ होना बताया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि बरसाना राधारानी का पैतृक गांव नहीं है, बल्कि यहां उनके पिताजी की कचहरी लगा करती थी. राधारानी अपने पिता के साथ वर्ष में एक बार आया करती थीं. इसी कथन के बाद ब्रज के साधु-संत आक्रोशित हो गए.

 

इसे भी पढ़ें-  विजयराघवगढ़ में 11 जगहों में बुजुर्गों के लिए निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन कराएंगे संजय पाठक

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम