Breaking
13 Oct 2024, Sun

Raaj Kumar ने गोविंदा की शर्ट को फाड़कर बना लिया था रुमाल, सेट पर नाक पोंछते थे ‘जानी’

RAAJ KUMAR GOVINDA

राजकुमार (Raaj Kumar) : एक लीजेंड एक्टर तो थे ही, लेकिन साथ ही उनकी तुनक मिजाजी के किस्से भी कम नहीं थे। करीब 5 दशक के फिल्मी करियर में उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता एक लंबी पारी खेली थी। बेशक आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनको लेकर चर्चाएं अक्सर होती हैं। ऐसी ही एक जानकारी आज हम राजकुमार और गोविंदा (Govinda) से जुड़ी लेकर आए हैं, जो फिल्म जंगबाज से संबंधित है।

मसला ये था कि जब सेट पर गोविंदा ने राजकुमार को एक शर्ट गिफ्ट की और बाद में जानी ने उसको फाड़कर रुमाल बना लिया था। आइए इस वाकये को थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं। बता दें कि मूवीज में जानी डायलॉग बोलने के लिए राजकुमार को काफी याद किया जाता है।

गोविंदा की गिफ्ट शर्ट के साथ हुआ बुरा सलूक
जंगबाज फिल्म गोविंदा और राजकुमार के करियर की उम्दा मूवीज में से एक मानी जाती है। 1989 में आई इस मूवी का निर्देशन मेहुल कुमार ने किया था। हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में मेहुल ने इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया-

इस किस्से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि राजकुमार काफी मूडी किस्म के इंसान थे। लेकिन उससे कहीं अधिक कमाल के वो अभिनेता रहे।

जंगबाज में एक दूसरे के दुश्मन बने थे दोनोंं
फिल्म जंगबाज में गोविंदा ने अर्जुन श्रीवास्तव का किरदार निभाया था, जो जेल की सलाखों को तोड़कर फरार हो जाता है। दूसरी तरफ राजकुमार वकील कृष्ण प्रसाद सक्सेना के रोल में दिखे थे। मूवी के कुछ हिस्से में ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ रहते हैं।

इसे भी पढ़ें-  बाबा सिद्दीकी से सलमान और शाहरुख का है खास कनेक्शन

हालांकि, अंत में जाकर एक साथ मिलकर दुश्मनों को सीख सिखाते हैं। राजकुमार और गोविंदा के अलावा जंगबाज में मंदाकिनी, प्रेम चोपड़ा, डैनी डेंन्जोंगपा और शक्ति कपूर जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे।

READ MORE : http://Vicky Kaushal: Bad Newz Box Office Day 5: ‘बैड न्यूज’ के लिए शुभ रहा मंगलवार, 50 करोड़ की तरफ विक्की की मूवी ने लगाई छलांग

इस मूवी में भी एक साथ दिखी थी गोविंदा-राजकुमार की जोड़ी
दरअसल मेहुल कुमार की जंगबाज गोविंदा और राजकुमार की एक साथ दूसरी फिल्म थी। इससे पहले साल 1987 में मेहुल के डायरेक्शन में बनी फिल्म मरते दम तक में पहली बार इन दोनों कलाकारों की जोड़ी एक साथ नजर आई थी।