कटनी। डाइट कटनी में कार्यरत वरिष्ठ व्याख्याता राजेन्द्र असाटी द्वारा शासकीय ई पी ई एस माध्यमिक शाला स्वर्णकार में शिक्षकों और बच्चों से मिलकर विद्यालय मॉनिटरिंग की गई | विद्यालय को एफ एल एन सामग्री प्राप्त नहीं है जिससे संबंधित बी आर सी को अवगत कराया गया |
विद्यालय में कक्षा 3 के सभी बच्चे किताबों को पढ़ पा रहे हैं| उन्हें श्री असाटी ने एक शेर और चार गाय की कहानी सुनाई | बच्चों का जुड़ाव आनंदित कर देने वाला था | इसके बाद कक्षा 6/7/8 के बच्चों से बातचीत के बाद उनका आकलन किया |
आकलन में पांच अंको की संख्या में से चार अंकों का हांसिल वाला घटाना, अंग्रेजी लेखन, सरल समीकरण और भाग के प्रश्न दिये गये| आकलन के बाद शिक्षकों को छात्र वार फीडबैक दिया गया |
विद्यालय टीम के रूप में काम करे, इस बारे में सभी शिक्षकों से बातचीत की गई | शिक्षा में गुणवत्ता के लिये अधिकारियों का मॉनिटरिंग से मेंटरिंग की ओर कदम बढ़ाना अच्छा संकेत जान पड़ता है |