कटनी। माधव नगर पी डब्लू डी कालोनी खेर माई मंदिर के सामने लक्ष्मी ठाकुर के घर मे लगी आग , आग जानकरी के अनुसार बताया गया की व आज सुबह अपने भाई के घर अमीर गंज गये हुए थे तभी पड़ोसियों के द्वारा फोन करके बताया गया की घर मे आग लग गई है तब वह आनन फंन्न मे अपने घर आई आई घर के अंदर से घू धू कर आग लगी हुई थी तभी पड़ोसियों की साहायता से आग को बुझाया गया आग लगने का कारण नही पता ओर कितना नुकसान हुआ है अभी उसकी जानकरी नही है इस घटना की जानकरी माधव नगर पुलिस थाना मे जाकर जानकरी दी गई।