Breaking
15 Oct 2024, Tue

PWD Colony: सुने घर मे लगी आग घर जलकर हुआ खाक

IMG 20240210 WA0013

कटनी।  माधव नगर पी डब्लू डी कालोनी खेर माई मंदिर के सामने लक्ष्मी ठाकुर के घर मे लगी आग , आग जानकरी के अनुसार बताया गया की व आज सुबह अपने भाई के घर अमीर गंज गये हुए थे तभी पड़ोसियों के द्वारा फोन करके बताया गया की घर मे आग लग गई है तब वह आनन फंन्न मे अपने घर आई आई घर के अंदर से घू धू कर आग लगी हुई थी तभी पड़ोसियों की साहायता से आग को बुझाया गया आग लगने का कारण नही पता ओर कितना नुकसान हुआ है अभी उसकी जानकरी नही है इस घटना की जानकरी माधव नगर पुलिस थाना मे जाकर जानकरी दी गई।

   
इसे भी पढ़ें-  Big Breaking सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता