Latest

एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर में पूर्वी को मिला प्रथम स्थान

कटनी(YASHBHARAT.COM)। रानी दुर्गावती विश्वावद्यालय जबलपुर द्वारा एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें कटनी आर्टस एंड कामर्स ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा पूर्वी जैन ने एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर में 432 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान बनाया है। इससे पहल फस्र्ट सेमेस्टर में भी पूर्वी जैन प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। वहीं आदित्य जैन ने 393 अंक प्राप्त किए हैं। पूर्वी जैन कांग्रेस नेता राकेश जैन(कक्का) पुत्रवधु व आदित्य जैन पुत्र हैं।

Back to top button