Latest

12 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जन शिविर

...

कटनी। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शासन की योजनाओं को धरातल पर साकार करने के उद्देश्य से कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले में निरंतर जन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत अब तक कुल 497 शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसमें से 286 शिविरों का आयोजन किया जाकर पंचायत विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभाग जन जन तक प्रशासन आपके द्वार की संकल्पना को पूर्ण कर विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया । इसी क्रम में आज बुधवार को बड़वारा जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत सुडडी हर्रवाह एवं जनपद पंचायत बहोरीबंद के तहत ग्राम पंचायत रामपाटन मोहनिया राम में शिविरों का आयोजन किया गया। वहीं ढीमरखेडा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत घुघरा एवं घुघरी, कटनी जनपद पंचायत अंतर्गत मडई, जुहला, रीठी जनपद पंचायत अंतर्गत घनियां, पटौहां तथा विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत पडवई एवं बरहटा में शिविर मंे शिविर का आयोजन किया जाकर अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन ग्राम पंचायतों तक पहुंचकर शासन और प्रशासन मिलकर ग्राम के मुद्दों को सुलझाने का सार्थक प्रयास किया गया। अभियान के दौरान ग्राम पंचायतों में ऐसे लोग जिन्हें योजना का लाभ किसी कारणवश नहीं मिला पाया है, उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जाकर आवेदन प्राप्त कर शिविर में ही लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर के दौरान वृद्धा पेंशन, मातृत्व वंदना योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, सम्बल कार्ड, प्रसूति सहायता आदि योजनाओं के सम्बन्ध आवेदन ग्रामीणों से प्राप्त किये गए। ज्ञातव्य हो कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन एवं आमजन तक शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपनी सहभागिता निभाते हुए बड़ी संख्या में शिविरों में शामिल हो रहे हैं। शिविर में आए हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। शिविरों में जनसुलभ तक शासन की योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक पहुंचाया जा रहा है।

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button