katniमध्यप्रदेश

दिव्यांग कल्याण बल के प्रांतीय संरक्षक ने किया सक्षम छात्रावास का भ्रमण

...

दिव्यांग कल्याण बल के प्रांतीय संरक्षक ने किया सक्षम छात्रावास का भ्रम

कटनी -गत दिवस बहुउद्देयीय दिव्यांग कल्याण बल के प्रांतीय संरक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा,विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के हितार्थ स्थानीय प्रेमनगर स्थित सक्षम छात्रावास में मिलने वाले भोजन के गुणवत्ता को जाँचने परखने हेतु आकस्मिक रूप से
निरीक्षण पर गये . छात्रावास पहुँच कर उन्होंने भोजन को चखकर और दिव्यांग छात्रों को नित्य परोसने वाले भोजन और उसकी गुणवत्ता सहित साफ सफाई पर सभी छात्रों और उपस्थित कर्मचारीयों से विस्तार से चर्चा किये .

निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु मौके पर उपस्थित कर्मचारियों का उन्होंने सम्मानजनक ढंग से मार्गदर्शन किये हाला प्रथम दृष्टया उन्हें छात्रावास की व्यवस्था में विशेष कोई खोट नजर नहीं आया.निरी क्षण के दौरान छात्रों और अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों की समस्याओं को उच्च अधिकारीयों तक पहुंचा कर उनके निराकरण कराने में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिये.

 
इसे भी पढ़ें-  चेट्रीचंड महोत्सव-सिंधी समाज के ईस्ट देव भगवान झूलेलाल जी की प्रभात फेरी निकाली गयी

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button