Latest

Prostitution On Ram Path: रामपथ पर चल रहा था देह व्यापार, 4 आरोपियों पर कैंट पुलिस की कार्रवाई; वीडियो वायरल

Prostitution On Ram Path: रामपथ पर चल रहा था देह व्यापार, 4 आरोपियों पर कैंट पुलिस की कार्रवाई; वीडियो वायरल

Prostitution On Ram Path: रामपथ पर चल रहा था देह व्यापार, 4 आरोपियों पर कैंट पुलिस की कार्रवाई; वीडियो वायरल,   शहर के नियावा क्षेत्र में रामपथ स्थित एक स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर संचालक, मैनेजर 4 अज्ञातों में केस दर्जकर कार्रवाई कर रही है। मामला कैंट कोतवाली थाना क्षेत्र के नियावा मार्केट का है। मंगलवार को हल्का इंचार्ज शिवानन्द यादव सुरक्षा ड्यूटी पर थे।

तभी एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो वायरल होने की जानकारी हुई। हल्का क्षेत्र में गैर कानूनी गतिविधियों की जानकारी मिलते ही दरोगा शिवानन्द यादव नियावा रामपथ स्थित गोल्डन डोर स्पा एन्ड सैलून पहुंच गए। आसपास के दुकानदारों और मोहल्ले वालों से स्पा सेंटर के बाबत छानबीन शुरू कर दी। स्था

नीय लोगों औऱ दुकानदारों ने पुष्टि की कि गोल्डन डोर स्पा एन्ड सैलून की गतिविधियां शुरू से ही संदेहास्पद रही हैं। यहां गैर कानूनी कार्य की आशंका जताई। वहीं वायरल वीडियो में भी लड़की द्वारा बॉडी से बॉडी मसाज का 2500 रुपये अतिरिक्त चार्ज स्पा सेंटर में बैठी कर्मचारी बता रही थी।

वायरल वीडियो में कस्टमर से हुई बातों के आधार पर हल्का दारोगा शिवानन्द यादव ने गहराई से छानबीन के बाद राम पथ पर चल रहे अवैध गोल्डन डोर स्पा एंड सैलून पर छापा मार कर स्पा सेंटर को सील कर दिया।

कैंट थाने में स्पा संचालक पवन कुमार, मैनेजर ईशा गौतम, अंकित समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस फरार संचालक, मैनेजर व कर्मचारियों की तलाश में लग गई है।

Back to top button