katni

Project Pankh: कटनी के ड्रोन प्रशिक्षित युवा PM के विकसित भारत संकल्प यात्रा में बनेंगे सहभागी, प्रतिमाह मिलेगा 22 हजार रुपए का स्टाइपेंड

...

कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के अभिनव पहल एवं नवाचार से जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट पंख का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मे स्थापित अत्याधुनिक सुविधायुक्त सेंटर आफ एक्सीलेंस लैब में बेसिल के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा ड्रोन उड़ाने में महारत हासिल करने वाले 18 प्रशिक्षुओं को गुरूवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंड सोनी एवं नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने कटनी जंक्शन से ट्रेन नंबर 22177 महानगरी एक्सप्रेस से प्रयागराज उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया।

जनप्रतिनिधियों ने ड्रोन प्रशिक्षुओं को किया रवाना, दी शुभकामनाएं

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, ई- गर्वर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव, बेसिल के प्रशिक्षक चेतना शर्मा, पंकज एवं मल्टीफ्लेक्स ड्रोन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी बेगलोर के मेनेजर मेंटीनेंस शिवराज दिददागी व असिस्टेंट इंजीनियर देबबरना भट्टाचार्जी सहित चयनित ड्रोन प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ड्रोन कंपनी में चयनित कटनी जिले के युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बडे ही सौभाग्य की बात है कि बच्चों को ड्रोन की ट्रेनिंग पूर्ण होनें के पूर्व ही रोजगार हेतु चयनित कर 18 प्रशिक्षुओं को एम-.ड्रोन मल्टीफ्लेक्स ड्रोन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी प्रयागराज ले जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास द्वारा की गयी सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता

ई- गवर्नेंस के जिला अधिकारी सौरभ नामदेव ने बताया कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के कुशल मागर्दशन में प्रोजेक्ट पंख के तहत जिन 40 बच्चों को ड्रोन प्रशिक्षण प्रदान करने का काम शुरू किया गया था उसमें से सभी बच्चों को ड्रोन कंपनी ने अपने यहां चयनित किया है। 26 ड्रोन प्रशिक्षणार्थियों का पहला दल यहां कलेक्ट्रेट परिसर से रविवार 17 दिसम्बर को रवाना हो गया है। आज गुरूवार को पुनः 18 और चयनित छात्रों को ड्रोन कंपनी ले गई है।

प्रतिमाह मिलेगा 22 हजार रुपए का स्टाइपेंड

चयनित बच्चों को कंपनी के ही डीजीसीए अप्रूव्ड रिमोट पायलट प्रशिक्षण संस्थान से ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रतिमाह 22 हजार रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। आने-जाने व रहने की व्यवस्था भी कंपनी की तरफ़ से की जायेगी एवं प्रतिदिवस 150 रुपये भोजन भत्ता भी दिया जाएगा ।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button