katni

दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलों का पुरस्कार वितरण समारोह

दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलों का पुरस्कार वितरण समारोह

कटनी। दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलों का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। गत दिवस दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक खेलों का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कहा जाता है ।

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और खेल के द्वारा ही यह संभव है। वि‌द्यालय में लेमन रेस, 50 मीटर रेस , 200 मीटर रेस, बैक रेस , चेस, स्केटिंग,टेबल टेनिस जैसे खेलों में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर सर्टिफिकेट एवं मेडल प्राप्त किए।

बच्चे अपना नाम सुनने के लिए काफी उत्सुक थे मेडल पाकर उनकी खुशी दोगुनी हो गई।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका काजल त्रिपाठी एवं मनमीत कौर ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक कक्षाओं की शिक्षिकाओं की उपस्थिति सराहनीय रही। पूरे वर्ष भर खेल के प्रति बच्चों में दिलचस्पी पैदा करने में प्रशिक्षक रजत जैन, आशिद अली, अशोक राव, सी. वी.एस. अहिखार मयूर एनथनी काजल गोदवानी शहजादा सर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खेल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया। जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विद्‌यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा दुबे एवं उपप्राचार्या श्रीमती शबनम अख्तर द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए गए उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विदयालय की निर्देशिका, श्रीमती जूही जैन बच्चों को बधाई देते हुए
कहा की खेल के द्वारा ही बच्चों का शारीरिक एवं
मानसिक विकास होता है।

Back to top button