प्राथमिक शाला का टीचर बच्चों को पिला रहा शराब? वीडियो वायरल होने के बाद मचा भोपाल तक हड़कंप, आरोपी सस्पेंड
प्राथमिक शाला का टीचर बच्चों को पिला रहा शराब? वीडियो वायरल होने के बाद मचा भोपाल तक हड़कंप

कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र शासकीय उ मा वि बरही के शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती ग्राम खिरहनी से एक ससनीखेज वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में एक व्यक्ति कुछ बच्चों को कथित तौर पर शराब पिलाते हुए नजर आ रहा है। (वीडियो की सत्यता का दावा यशभारत डॉट कॉम नहीं करता) सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल तक हड़कंप मचा तो आनन फानन जांच की गई। जांच के बाद जो तथ्य सामने आए वह चौंकाने वाले थे।
यह वीडियो एक शिक्षक का है जो शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती खिरहनी संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक बरही विकास खंड बदवारा में पदस्थ है। वीडियो में प्रथम दृष्टया सिद्ध हुआ है कि शिक्षक द्वारा प्राथमिक विद्यालय में अध्यय रत बच्चों के साथ बैठ का उन्हें शराब का सेवन कराया जा रहा है और शराब पीने के लिए प्रेरित किया जा रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह ने टीचर को निलंबित कर दिया है तथा इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
उधर वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने तुरंत कलेक्टर से बात करते हुए दोषी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को कहा है। विधायक के इस रुख के बाद ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इसपर एक्शन लिया गया और शिक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है।