katniमध्यप्रदेश

कजलिया पर्व पर मेला स्थलों एवं पहुंच मार्गों में निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली तैयारियां अंतिम चरण में

कजलिया पर्व पर मेला स्थलों एवं पहुंच मार्गों में निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली तैयारियां अंतिम चरण मे

कटनी। कजलिया पर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा मेला स्थलों आजाद चौक गटरघाट एवं लल्लू भैया की तलैया सहित पहुंच मार्गों में की जा रही तैयारियां लगभग अंतिम चरण में पहुँच गई हैं।

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा विगत दिवसों कजलिया मेला स्थल के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशानुसार शहर के प्रमुख मार्गों, मंदिर परिसर एवं मेला स्थल, पहुंच मार्ग पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाकर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जा रहा है।

निगमायुक्त  नीलेश दुबे के निर्देशन में कजलिया मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल व्यवस्था, अस्थाई शौचालय, प्रकाश व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग सहित आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं मेले के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर सुचारू आवागमन की व्यवस्था की गई है।

नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे कजलिया पर्व को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं तथा नगर की स्वच्छता को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Back to top button