
कटनी। निटर्ररा में दस दिन तक चलने वाले दशहरा उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हाल ही में आयोजित समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि माता दुर्गा जी की स्थापना व भव्य महाआरती नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। रामलीला का आयोजन भी उत्सव के दौरान होगा।
समिति अध्यक्ष श्री राम किशोर तिवारी और अन्य सदस्यों के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम पिछले 1973 से भक्तों के सहयोग से धूमधाम से मनाया जा रहा है। ग्राम के सभी भक्त यथाशक्ति सहयोग कर उत्सव की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
इस आयोजन में मोहनदत्त तिवारी, विन्देश्वरी पाठक, रविशंकर गर्ग, अनिल तिवारी, दुर्गेश मिश्रा, अनिल तिवारी, शिवप्रसाद गर्ग, संजय मिश्रा, टीद्दु बर्मन, कमलेश चक्रवर्ती और अन्य समिति सदस्य सक्रिय रूप से मातारानी की सेवा में भाग लेंगे।
सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के संचालक एडवोकेट व सेवानिवृत्त प्रधानध्यापक राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा व सहयोगी लक्मीकांत गर्ग ने सभी सेवादारों से अनुरोध किया है कि मातारानी के उत्साह को भव्य बनाने में सहयोग करें।