Latest
छिंदवाड़ा को दो जिलों में बांटने की तैयारी, प्रदेश में एक और नया जिला बनाने के लिए मोहन सरकार ने मंगाया प्रस्ताव

कटनी । मध्य प्रदेश में अभी 55 जिले हैं, एक और जिले के बनने से यह संख्या 56 हो जाएगी।राजस्व विभाग ने नये जिले की स्थापना के लिए प्रस्ताव किया है। यह नया जिला मोहन सरकार के कार्यकाल में पहला जिला होगा।
पिछले विधानसभा चुनाव से पहले तीन नये जिले बने थे। इन तीन नए जिलों में पांढुर्णा, मऊगंज और मैहर शामिल हैं।नए जिले की स्थापना से स्थानीय विकास और प्रशासनिक कार्यक्रमों में सुधार हो सकता है।
जनसंख्या के अनुसार जिलों का विभाजन भी महत्वपूर्ण होता है।नए जिले के बनने से स्थानीय सरकारी सुविधाओं तक पहुंचना सरल हो सकता है।