katniमध्यप्रदेश
ब्रेकिंग -जरवाही में गर्भवती महिला की पति ने पत्थर पटक कर हत्या

ब्रेकिंग -जरवाही में गर्भवती महिला की पति ने पत्थर पटक कर हत्य
कटनी – थाना माधव नगर निवार चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरवाही में पति द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी की सर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी है लड़की के परिवार जनों और उनके पिता का कहना है की शिवानी का पति रवि बर्मन उनकी बिटिया शिवानी बर्मन जिसकी फरवरी में शादी हुई थी एवं वह लगभग 6 माह की गर्भवती थी उसकी कल रात्रि में पति रवि बर्मन हत्या करके फरार हो गया है जैसे ही खबर निवार चौकी,माधव नगर थाने में जानकारी प्राप्त हुई तुरंत पुलिस अधिकारी पहुंचे सी एस पी नेहा पच्चीसिया ,माधव नगर टी आई अभिषेक चौबे,निवार चौकी प्रभारी नेहा मौर्य एवं पुलिस बल मौजूद रहा
सभी की निगरानी में जांच पड़ताल की गई जानकारीनुसार आरोपी रवि शंकर बर्मन को पुलिस द्वारा समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया है