Latest
प्रयागराज: सड़क किनारे सो रहे बोलेरो परिवार के 4 लोग ट्रक की चपेट में, मौत
प्रयागराज: सड़क किनारे सो रहे बोलेरो परिवार के 4 लोग ट्रक की चपेट में, मौत

प्रयागराज: सड़क किनारे सो रहे बोलेरो परिवार के 4 लोग ट्रक की चपेट में, मौत। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की जान चली गई. मामले में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने चार पहिया गाड़ी बोलेरो में टक्कर मार दी जो सड़क किनारे खड़ी थी. बोलेरो के आगे ही यह परिवार चादर बिछाकर सो रहा था. मरने वाले सभी लोग कानपुर के हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है।
मामला प्रयागराज के गंगापार में सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव का है. यहां कानपुर – बनारस हाईवे रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।