
कटनी। एमपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप में प्रताप कराटे अकादमी कटनी ने ग्वालियर को दी टक्कर, जीते 9 गोल्ड मैडल। एमपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप ग्वालियर
प्रताप कराटे एकेडमी कटनी के 15 खिलाड़ियों ने एमपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 मेडल प्राप्त किया।
मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कटनी नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के करकमलों से मेडल सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रताप कराटे एसोसिएशन कटनी के उपाध्यक्ष अमित सिंघई की ओर से सभी खिलाड़ियों को लोवर प्रदान किया गया।
विजेता खिलाड़ियों के नाम
आकाश कोरी ,अथर्व सिंह ,अर्णव गुप्ता ,आदि निषाद, शांतनु नामदेव, सोनाली दहिया, डॉली निषाद, भूमि निषाद ,आंचल कुमारी, स्नेहा निषाद, सोनाली दहिया, अनामिका चक्रवर्ती,एशिता गौड ,आयुष गर्ग, अनंत लालवानी, अन्नमय सिंह, हेड कोच प्रताप निषाद
बच्चो के उत्साह वर्धन के लिए एसोसिएशन उपाध्यक्ष अमित सिंघई जी, श्री अनिल लालवानी जी एवम सभी बच्चों के माता-पिता की उपस्थिति रही ।माननीय अध्यक्ष महोदय श्री मनीष पाठक जी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को, उनके कोच को और सभी खिलाड़ियों के माता पिता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाई दी तथा भविष्य में ऐसा ही टूर्नामेंट कटनी में आयोजित करने में नगर निगम के सहयोग का वादा किया।