katniमध्यप्रदेश

खोहरी में प्रस्फुटन समिति ने मनाया मध्य प्रदेश स्थापना दिवस

खोहरी में प्रस्फुटन समिति ने मनाया मध्य प्रदेश स्थापना दिव

कटनी- आज EPES शाला परिसर ग्राम खोहरी में जन अभियान परिषद कटनी , ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खोहरी के तत्वाधान में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम मध्य प्रदेश गान का वाचन किया तत्पश्चात बच्चों द्वारा हाथ धुलाई अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक समिति के अध्यक्ष शशीकांत पटेल , समिति के सचिव अजीत पटेल, श्रीराम पटेल मंडल अध्यक्ष (ग्रामीण भाजपा), श्रीमती लक्ष्मी बाई तेजभान सिंह (सरपंच ग्राम पंचायत कूड़ो), शाला परिसर के प्रधान अध्यापक श्री रेवा प्रसाद पटेल जी, शिक्षक अनिल पटेल जी विष्णु पटेल जी, मंगल भूमिया , उन्नींद्र सोनी, शिक्षक, विद्यार्थी, युवा मित्र और ग्राम वासियों की भूमिका रही।

Back to top button